नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के घटते स्तर के संबंध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि पिछले 2 दिनों से हो रही बारिश के कारण राजधानी दिल्ली के प्रदूषण स्तर में एक बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. अधिकारियों का कहना है कि बारिश के कारण हवा में जमने वाले प्रदूषण के कण जमीन पर बैठ गए हैं. जिससे प्रदूषण के स्तर में गिरावट हुई है. इसके साथ ही इन दिनों राजधानी दिल्ली में हवा की गति भी सामान्य से तेज है जिस कारण प्रदूषण स्तर में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है.
क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति
![Two days of rain reduced pollution levels in the capital Delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ndl-01-pollutionleveldropsincapitalto153-vis-7203412_04012021100619_0401f_00353_204.jpg)
- अलीपुर 144
- शादीपुर 110
- द्वारका 105
- आईटीओ 124
- सिरीफोर्ट 172
- मंदिर मार्ग 112
- पंजाबी बाग 190
- आया नगर. 130
- पूसा 106
- दिलशाद गार्डन 93
- लोधी रोड 70
- चांदनी चौक 91