ETV Bharat / state

Hit and run case: दिवाली की रात ग्रेटर नोएडा में हिट एंड रन के दो मामले सामने आए, तीन की हालत गंभीर

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दिवाली की रात हिट एंड रन के दो दिल दहला देने वाले मामले सामने आए. इस घटना में तीन लोगों के घायल होने की खबर है. Hit and run case, Hit and run in greater noida

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 13, 2023, 2:59 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गौतम बुध नगर में दीपावली की रात हिट एंड रन के दो मामले सामने आए हैं. पहला मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट का है. जहां एल्डेको आमंत्रण सोसाइटी के गेट नंबर-2 पर सोसाइटी के बाहर एक कार चालक ने आतिशबाजी कर रहे एक शख्स को जोरदार टक्कर मार दी. इसका वीडियो सोसाइटी के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. घटना बीती रात 11 बजे की है.

गौर सिटी में एसयूवी कार ने सिक्योरिटी गार्ड को रौंदा
गौर सिटी में एसयूवी कार ने सिक्योरिटी गार्ड को रौंदा

दूसरा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट का है, जहां बिसरख थाना इलाके में गौर सिटी 7 एवेंन्यु के पास शराब के नशे में एक कार चालक ने सड़क किनारे खड़े सिक्योरिटी गार्ड को रौंद दिया. घटना को अंजाम देकर कार चालक मौके से फरार हो गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में देखा गया कि अनियंत्रित तरीके से कार चलाने वाला शख्स कई और लोगों को भी नुकसान पहुंचा सकता था.

कार चालक ने आतिशबाजी कर रहे एक शख्स को जोरदार टक्कर मार दी.
कार चालक ने आतिशबाजी कर रहे एक शख्स को जोरदार टक्कर मार दी.

वहीं, हिट एंड रन के मामले में गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि बिसरख थाना क्षेत्र में कार चालक को कार सहित हिरासत में लिया गया है. वहीं, थाना सेक्टर-113 पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक कर अग्रिम आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. 3 व्यक्तियों के घायल होने की सूचना है, जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

गौरतलब है कि कुछ महिने पहले दिल्ली के आदर्श नगर इलाके से हिट एंड रन का मामला सामने आया था. जहां एक कार सवार शख्स ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी थी. इसके बाद गाड़ी चालक महिला को करीब 20 फुट तक घसीटते हुए ले गया. भीड़ इकट्ठा होता देख कार चालक मौके से फरार हो गया. इस हादसे में मां और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

नई दिल्ली/नोएडा: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गौतम बुध नगर में दीपावली की रात हिट एंड रन के दो मामले सामने आए हैं. पहला मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट का है. जहां एल्डेको आमंत्रण सोसाइटी के गेट नंबर-2 पर सोसाइटी के बाहर एक कार चालक ने आतिशबाजी कर रहे एक शख्स को जोरदार टक्कर मार दी. इसका वीडियो सोसाइटी के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. घटना बीती रात 11 बजे की है.

गौर सिटी में एसयूवी कार ने सिक्योरिटी गार्ड को रौंदा
गौर सिटी में एसयूवी कार ने सिक्योरिटी गार्ड को रौंदा

दूसरा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट का है, जहां बिसरख थाना इलाके में गौर सिटी 7 एवेंन्यु के पास शराब के नशे में एक कार चालक ने सड़क किनारे खड़े सिक्योरिटी गार्ड को रौंद दिया. घटना को अंजाम देकर कार चालक मौके से फरार हो गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में देखा गया कि अनियंत्रित तरीके से कार चलाने वाला शख्स कई और लोगों को भी नुकसान पहुंचा सकता था.

कार चालक ने आतिशबाजी कर रहे एक शख्स को जोरदार टक्कर मार दी.
कार चालक ने आतिशबाजी कर रहे एक शख्स को जोरदार टक्कर मार दी.

वहीं, हिट एंड रन के मामले में गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि बिसरख थाना क्षेत्र में कार चालक को कार सहित हिरासत में लिया गया है. वहीं, थाना सेक्टर-113 पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक कर अग्रिम आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. 3 व्यक्तियों के घायल होने की सूचना है, जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

गौरतलब है कि कुछ महिने पहले दिल्ली के आदर्श नगर इलाके से हिट एंड रन का मामला सामने आया था. जहां एक कार सवार शख्स ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी थी. इसके बाद गाड़ी चालक महिला को करीब 20 फुट तक घसीटते हुए ले गया. भीड़ इकट्ठा होता देख कार चालक मौके से फरार हो गया. इस हादसे में मां और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.