ETV Bharat / state

New Dengue Cases in Delhi: पिछले साल की तुलना में जुलाई में डेंगू के ढाई गुना ज्यादा मरीज - Platelets are available in hospitals

इस साल जुलाई के 22 दिनों में डेंगू के 65 मामले सामने आ चुके हैं, जो पिछले साल इसी अवधि में महज 22 थे. पिछले साल के मामलों की तुलना में यह ढाई गुना अधिक है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 5:04 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बाढ़ के बाद डेंगू के मामलों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बाढ़ के बाद हर सप्ताह डेंगू के 20 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. दिल्ली नगर निगम की रिपोर्ट के अनुसार, डेंगू के 24 नए मामले मिले हैं. इस तरह जुलाई में डेंगू के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 65 हो गई है. जबकि, इस साल डेंगू के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 187 हो गई है.

पिछले साल की तुलना में डेंगू के मामलों की संख्या इस जून और जुलाई में काफी ज्यादा है. पिछले साल पूरे जुलाई में डेंगू के कुल 26 मरीज मिले थे, लेकिन इस साल जुलाई के 22 दिनों में ही 65 मामले सामने आ चुके हैं जो अभी तक पिछले साल के मामलों से ढाई गुना अधिक है. जबकि, जुलाई खत्म होने में अभी एक सप्ताह का समय बाकी है. इससे तय है कि जुलाई में डेंगू के मामलों की संख्या अभी और बढ़ेगी. पिछले साल की तुलना में यह संख्या इस साल तीन से चार गुना रह सकती है.

etv gfx
etv gfx

इसी तरह अगर मलेरिया के मामलों की बात करें तो इस सप्ताह मलेरिया के सात नए मरीज मिले हैं. इससे जुलाई में मलेरिया के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है. राहत की बात है कि इस सप्ताह चिकनगुनिया के मामलों में कोई वृद्धि नहीं हुई है. चिकनगुनिया के इस महीने अभी तक कुल तीन मामले ही मिले हैं. स्वामी दयानंद अस्पताल के जन संपर्क अधिकारी डॉ. ग्लैडबिन त्यागी ने बताया कि अभी अस्पताल में डेंगू का कोई मरीज भर्ती नहीं है. हालांकि, ओपीडी में बुखार के मरीज आ रहे हैं. उनको भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ रही है. लोकनायक अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि अभी अस्पताल में डेंगू के तीन मरीज भर्ती हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi Flood: नगर निगम के अस्पताल में मरीजों को नहीं मिल रही दवाइयां, लोग बेहाल


नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बाढ़ के बाद डेंगू के मामलों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बाढ़ के बाद हर सप्ताह डेंगू के 20 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. दिल्ली नगर निगम की रिपोर्ट के अनुसार, डेंगू के 24 नए मामले मिले हैं. इस तरह जुलाई में डेंगू के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 65 हो गई है. जबकि, इस साल डेंगू के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 187 हो गई है.

पिछले साल की तुलना में डेंगू के मामलों की संख्या इस जून और जुलाई में काफी ज्यादा है. पिछले साल पूरे जुलाई में डेंगू के कुल 26 मरीज मिले थे, लेकिन इस साल जुलाई के 22 दिनों में ही 65 मामले सामने आ चुके हैं जो अभी तक पिछले साल के मामलों से ढाई गुना अधिक है. जबकि, जुलाई खत्म होने में अभी एक सप्ताह का समय बाकी है. इससे तय है कि जुलाई में डेंगू के मामलों की संख्या अभी और बढ़ेगी. पिछले साल की तुलना में यह संख्या इस साल तीन से चार गुना रह सकती है.

etv gfx
etv gfx

इसी तरह अगर मलेरिया के मामलों की बात करें तो इस सप्ताह मलेरिया के सात नए मरीज मिले हैं. इससे जुलाई में मलेरिया के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है. राहत की बात है कि इस सप्ताह चिकनगुनिया के मामलों में कोई वृद्धि नहीं हुई है. चिकनगुनिया के इस महीने अभी तक कुल तीन मामले ही मिले हैं. स्वामी दयानंद अस्पताल के जन संपर्क अधिकारी डॉ. ग्लैडबिन त्यागी ने बताया कि अभी अस्पताल में डेंगू का कोई मरीज भर्ती नहीं है. हालांकि, ओपीडी में बुखार के मरीज आ रहे हैं. उनको भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ रही है. लोकनायक अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि अभी अस्पताल में डेंगू के तीन मरीज भर्ती हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi Flood: नगर निगम के अस्पताल में मरीजों को नहीं मिल रही दवाइयां, लोग बेहाल


For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.