नई दिल्ली: एक मार्च से दूसरे चरण के अंतर्गत सीनियर सिटीजन को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू हुई है. जिसके बाद सभी बुजुर्गों में वैक्सीनेशन को लेकर एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. अपनी उम्र को पीछे छोड़ते हुए बुजुर्ग बढ़-चढ़कर वैक्सीन लगवाने के लिए अस्पतालों में पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में करोल बाग स्थित बीएलके सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 101 साल के दो बुजुर्गों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई.
ये भी पढ़ें- सबसे प्रदूषित राजधानी बनी दिल्ली, 30 में से 22 शहर भारत के
दूसरे विश्व युद्ध के रि. मेजर जनरल की पत्नी ने लगवाई वैक्सीन
101 साल की कमला दास रिटायर मेजर जनरल चंद एन दास की धर्मपत्नी हैं. रिटायर मेजर जनरल जो ब्रिटिश आर्मी में थे और दूसरे विश्व युद्ध में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं. कमला दास के साथ उनकी बेटी ज्योतिका सिकंद वैक्सीन लगवाने के लिए अस्पताल पहुंची थी. उन्होंने बताया कि इस उम्र में भी उनकी माताजी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने अधिकतर काम खुद करती हैं. वैक्सीन लगाने को लेकर काफी उत्साहित थीं.
ये भी पढ़ें- पिछले 24 घंटे में 39,726 लोग हुए कोरोना संक्रमित, 154 मौतें
101 साल के बुजुर्ग ने लगवाई वैक्सीन
इसके साथ ही करोल बाग के रहने वाले 101 साल के ब्रिज प्रकाश गुप्ता ने भी अपने बेटे के साथ पहुंचकर बीएलके अस्पताल में वैक्सीन लगवाई. उनके बेटे ने बताया कि उनके पिता पेशे से एक इंजीनियर हैं और देश की धरोहर इंडिया गेट और संसद भवन के निर्माण में अपनी अहम भूमिका अदा कर चुके हैं. वह इन ऐतिहासिक इमारतों के निर्माण कार्य में लगे इंजीनियरों में से एक हैं.
दूसरे चरण के वैक्सीनेशन में एक अलग ही तस्वीर देखने को मिल रही है. समाज जो लोग देश के इतिहास में अपनी अहम भूमिका दर्ज करवा चुके हैं. वह आज कोरोना महामारी के खात्मे में अपना योगदान दे रहे हैं और इसके साक्षी बन रहे हैं.