ETV Bharat / state

दिल्ली में आंधी और बारिश से कई जगह उखड़े पेड़, दिलशाद गार्डन में 11 गाड़ियां क्षतिग्रस्त - शनिवार को कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए

दिल्ली में आंधी और बारिश से शनिवार को कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए. इसमें दिलशाद गार्डन, आईपी एक्सटेंशन, कनॉट प्लेस आदि जगहें भी शामिल रही. हालांकि सिविक एजेंसियों द्वारा पेड़ों को हटाया जा रहा है.

Trees uprooted at many places in Delhi
Trees uprooted at many places in Delhi
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 23, 2023, 8:21 PM IST

आंधी से गिरे पेड़

नई दिल्ली: राजधानी में शनिवार को आई आंधी और बारिश से सैकड़ों पेड़ उखड़ गए. गनीमत रही कि इस दौरान में कहीं से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली. पूर्वी दिल्ली के दिलशाद गार्डन में पेड़ गिरने की वजह से स्कूल की दीवार ढह गई, और वहां खड़ी 11 गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई.

वहीं आईपी एक्सटेंशन में 20 साल से भी ज्यादा पुराना पीपल का पेड़ गिर गया, जिससे कई घंटे यातायात यातायात प्रभावित रहा. उधर आईपी एक्सटेंशन के ककटीया अपार्टमेंट में मौजूद पेड़ गिरने से सोसाइटी की दीवार ढह गई. गनीमत रही की दीवार के किनारे मोची और सिलाई का काम करने वाले दो लोगों की जान बाल-बाल बच गई और दोनों ने राहत की सांस ली.

इसके अलावा कनॉट प्लेस के पास एक पेड़ कार पर गिर गया. हादसे के चंद सेकंड पहले ही कार चालक बाहर निकला था, जिससे उसकी जान बच गई. हालांकि इससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. घटना करीब दोपहर 12:50 बजे घटी. बताया गया कि यह कार डिविजनल रेलवे मैनेजर कार्यालय के पावर विभाग में तैनात एक अधिकारी की थी. हादसे के बाद रेलवे के हॉर्टिकल्चर विभाग के कर्मचारियों द्वारा पेड़ को काटकर हटाया गया. फिलहाल वहा यातायात सामान्य है. वहीं दिल्ली में जगह-जगह गिरे पेड़ों को हटाने के लिए सिविक एजेंसियां युद्धस्तर पर काम कर रही हैं.

यह भी पढ़ें-Electronics Store Staff Assaulted: दिल्ली में ग्राहक ने की इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर के स्टाफ के साथ मारपीट, ये था कारण

यह भी पढ़ें-अपने ऊपर लगे आरोपों से बेफिक्र बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से की मुलाकात

आंधी से गिरे पेड़

नई दिल्ली: राजधानी में शनिवार को आई आंधी और बारिश से सैकड़ों पेड़ उखड़ गए. गनीमत रही कि इस दौरान में कहीं से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली. पूर्वी दिल्ली के दिलशाद गार्डन में पेड़ गिरने की वजह से स्कूल की दीवार ढह गई, और वहां खड़ी 11 गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई.

वहीं आईपी एक्सटेंशन में 20 साल से भी ज्यादा पुराना पीपल का पेड़ गिर गया, जिससे कई घंटे यातायात यातायात प्रभावित रहा. उधर आईपी एक्सटेंशन के ककटीया अपार्टमेंट में मौजूद पेड़ गिरने से सोसाइटी की दीवार ढह गई. गनीमत रही की दीवार के किनारे मोची और सिलाई का काम करने वाले दो लोगों की जान बाल-बाल बच गई और दोनों ने राहत की सांस ली.

इसके अलावा कनॉट प्लेस के पास एक पेड़ कार पर गिर गया. हादसे के चंद सेकंड पहले ही कार चालक बाहर निकला था, जिससे उसकी जान बच गई. हालांकि इससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. घटना करीब दोपहर 12:50 बजे घटी. बताया गया कि यह कार डिविजनल रेलवे मैनेजर कार्यालय के पावर विभाग में तैनात एक अधिकारी की थी. हादसे के बाद रेलवे के हॉर्टिकल्चर विभाग के कर्मचारियों द्वारा पेड़ को काटकर हटाया गया. फिलहाल वहा यातायात सामान्य है. वहीं दिल्ली में जगह-जगह गिरे पेड़ों को हटाने के लिए सिविक एजेंसियां युद्धस्तर पर काम कर रही हैं.

यह भी पढ़ें-Electronics Store Staff Assaulted: दिल्ली में ग्राहक ने की इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर के स्टाफ के साथ मारपीट, ये था कारण

यह भी पढ़ें-अपने ऊपर लगे आरोपों से बेफिक्र बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से की मुलाकात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.