नई दिल्लीः वसंत कुंज के सीब्लॉक जाने वाली मुख्य सड़क पर एक भारी भरखम पेड़ की डाली निचे खड़ी एक कार के ऊपर गिर गई. पेड़ की डाली सड़क पर गिरने के कारण आवाजाही बंद हो गई. वहीं एमसीडी द्वारा डाली को काटकर हटाया जा रहा है.
बता दें कि दिल्ली को हरा भरा बनाये रखने के लिए सरकार और एमसीडी द्वारा जगह पेड़ लगाए गए हैं, लेकिन पेड़ों की ठीक से देखभाल नहीं होती है. या फिर जगह-जगह सीमेंटेड प्लास्टर किए गए हैं, जिसके कारण पेड़ों की जड़ें अंदर तक जमीन में नहीं फैल पाती है. जिससे पेड़ तो बड़े हो जाते हैं, लेकिन उनकी डालियां कमजोर हो जाती है. वहीं डालियों के कमजोर रह जाने के कारण वह टूट जाते हैं.
दिल्ली में ऐसे हजारों पेड़ हैं जो अंदर से खोखले हो चुके हैं. जिससे हमेशा डर बना रहता है कि ये कभी भी टूटकर गिर सकते हैं और हादसे भी हो सकते हैं. सरकार और प्रशासन को चाहिए कि ऐसे पेड़ों को चिन्हित करें और पेड़ों की अच्छे से देखभाल करे. जरूरत हो तो उनको काटकर वहां से हटा देना चाहिए.