नई दिल्ली:दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत शुक्रवार दिल्ली मेट्रो से यात्रा कर दिल्ली सचिवालय स्थित अपने कार्यालय पहुंचे.निजी वाहनों की तुलना में सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को प्रोत्साहित करने और यात्रियों के दैनिक अनुभवों को बेहतर ढंग से समझने के प्रयास में उन्होंने ये पहल की. उन्होंने ग्रे लाइन पर नजफगढ़ में ढांसा बस मेट्रो स्टेशन से यात्रा की शुरुआत की और दिल्ली सचिवालय के निकटतम स्टेशन इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन पहुंचे.
यात्रा के दौरान परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्ली मेट्रो में लोगों से बातचीत की और उनके यात्रा अनुभवों और सुझावों को जाना. परिवहन मंत्री ने कहा कि आज दिल्ली मेट्रो में यात्रा कर और यात्रियों से बातचीत कर बहुत अच्छा लगा. सार्वजनिक परिवहन के माध्यमों को अपनाकर हम शहर को ट्रैफिक जाम और प्रदूषण से मुक्त कर सकते हैं. मैं डीएमआरसी द्वारा दी जा रही उत्कृष्ट सेवा की सराहना करता हूं. यात्रियों के सुझावों पर परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने उन्हें ग्रे लाइन पर ट्रेनों की आवृत्ति बढ़ाने का आश्वासन दिया और कहा कि इसके लिए वो डीएमआरसी से बात करेंगे.
ये भी पढ़ें :21 साल की हुई दिल्ली मेट्रो, जानें साल 2002 से 2023 तक क्या हुए बदलाव
उन्होंने कहा कि इस मामले को दिल्ली मेट्रो के समक्ष रखा जाएगा. ग्रे लाइन पर दो ट्रेनों के बीच का वर्तमान समय लगभग 7.05 मिनट है. दो ट्रेनों के बीच इस समय को घटाकर 5 मिनट करने के लिए डीएमआरसी से बातचीत की जाएगी. ढांसा बस स्टैंड दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन पर एक महत्वपूर्ण स्टेशन है. जिसका उद्घाटन 18 सितंबर 2021 को हुआ था. इसके लॉन्च से पहले डीएमआरसी सेवा केवल नजफगढ़ स्टेशन तक विस्तारित थी.
ग्रे लाइन की कुल लंबाई 4.979 किमी है. इस लाइन पर औसतन 18,859 यात्री रोजाना यात्रा करते हैं. वर्तमान में दिल्ली मेट्रो नेटवर्क लगभग 392.44 किमी तक फैला है, जिसमें 288 स्टेशन शामिल हैं. 30 लाख की औसत दैनिक सवारियों के साथ डीएमआरसी दिल्ली की सार्वजनिक परिवहन प्रणाली का एक महत्वपूर्ण घटक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर व्हाट्सएप- आधारित टिकटिंग शुरू, एयरपोर्ट लाइन के बाद डीएमआरसी ने किया विस्तार