ETV Bharat / state

पंजाब में 'रेल रोको आंदोलन' से प्रभावित होगा ट्रेनों का संचालन, हो सकती है दिल्लीवासियों को परेशानी

Delhi trains will be affected due to farmers' Rail Roko movement in Punjab: पंजाब, हरियाणा, यूपी और राजस्थान सहित अन्य राज्यों के किसान आगामी 28 से 30 सितंबर तक रेल रोको आंदोलन करेंगे. इस कारण दिल्ली की ट्रेन सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं. रेल विभाग के अधिकारी इस संबंध में तैयारी करने में जुटे हुए हैं.

D
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 27, 2023, 11:45 AM IST

Updated : Sep 27, 2023, 3:31 PM IST

नई दिल्ली: पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और अन्य राज्यों के किसान 28 से 30 सितंबर तक पंजाब में रेल रोको आंदोलन करेंगे. इस कारण से दिल्ली से पंजाब को जाने वाली ट्रेनें प्रभावित होंगी. ऐसे में दिल्ली से लेकर पंजाब तक रेलवे के विभिन्न विभाग तैयारी करने में जुटे हैं. यात्रियों की सुरक्षा से लेकर ट्रेनों के संचालन तक की पूरी योजना तैयार की जा रही है. सुरक्षा को लेकर आरपीएफ, खुफिया एजेंसियां भी सतर्क हैं.

28, 29 और 30 सितंबर को पंजाब में किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ रेल रोको आंदोलन की घोषणा की है. इसको लेकर 23 सितंबर 2023 की रात्रि में पंजाब में एक मीटिंग आयोजित की गई थी, जिसमें उत्तर भारत के 16 किसान संगठनों ने निर्णय लिया कि अगर तीन दिन में सरकार ने किसानों की बात नहीं सुनी, तो पूरे देश में आंदोलन किया जाएगा. यह आंदोलन वैसा ही होगा.

ETV GFX
ETV GFX

जैसे दिल्ली आंदोलन से पहले पंजाब में शुरू हुआ था. किसानों की ओर से पहले 22 अगस्त को चंडीगढ़ में अपनी मांगों को लेकर आंदोलन किया गया था. 28 से 30 सितंबर तक रेल रोको आंदोलन में पंजाब के साथ हरियाणा, हिमाचल, यूपी, उत्तराखंड और भी दूसरे राज्यों के किसान संगठन मौजूद रहेंगे. किसान संगठनों ने कहा है कि वह कोई भी रेल नहीं चलने देंगे.

कुछ ट्रेनें रद्द तो कुछ पंजाब से पहले स्टेशन तक चलेंगी : रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक 24 घंटे में सबसे अधिक ट्रेनें दिल्ली से पंजाब की ओर जाती हैं. इनमें कुछ दिल्ली से पंजाब और कुछ आगे तक जाती हैं. कई ट्रेनें दिल्ली होते हुए पंजाब की ओर जाती हैं. रेल रोको आंदोलन के दौरान किन ट्रेनों को रद्द किया जाएगा. कौन-सी ट्रेन को डाइवर्ट किया जाएगा, इस पर निर्णय होगा.

साथ ही कुछ ट्रेनों को आंदोलन से पहले वाले स्टेशन तक ही चलाया जाएगा. इन सब बातों को लेकर फिरोजपुर मंडल के अधिकारियों के साथ नई दिल्ली के अधिकारी समन्वय करने में जुटे हैं. जो ट्रेनें रद्द होंगी, उनमें टिकट बुक करने वालों का पैसा वापस मिल जाएगा. हो सकता है कि सरकार किसानों से बातचीत कर इस आंदोलन को टाल दे. अधिकारी का सुझाव है कि यदि किसान आंदोलन करते हैं तो यात्रियों को असुविधा होगी, जिससे बचने के लिए वे पंजाब की ओर जाने वाली ट्रेनों में यात्रा करने से बचें.

पंजाब में इन स्थानों पर होगा आंदोलन : रेलवे के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक 28 से 30 सितंबर तक किसान संगठन पंजाब के मोगा, होशियारपुर, गुरदासपुर, बटाला, जालंधर कैंट, तरण तारण, सुनाम, फिरोजपुर बस्ती टैंक वाली, नाभा, रामपुर फूल, अमृतसर, देवीदासपुरा में रेल रोको आंदोलन करेंगे.

ये भी पढ़ेंः

  1. Farmers Protest at Ramlila Maidan: एक माह में दूसरी बार दिल्ली में जुटे किसान, निशाना 2024
  2. Farmers Protest: धरना दे रहे किसानों को मिला समाजवादी पार्टी का साथ, ग्रेनो प्राधिकरण को दी ये चेतावनी

नई दिल्ली: पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और अन्य राज्यों के किसान 28 से 30 सितंबर तक पंजाब में रेल रोको आंदोलन करेंगे. इस कारण से दिल्ली से पंजाब को जाने वाली ट्रेनें प्रभावित होंगी. ऐसे में दिल्ली से लेकर पंजाब तक रेलवे के विभिन्न विभाग तैयारी करने में जुटे हैं. यात्रियों की सुरक्षा से लेकर ट्रेनों के संचालन तक की पूरी योजना तैयार की जा रही है. सुरक्षा को लेकर आरपीएफ, खुफिया एजेंसियां भी सतर्क हैं.

28, 29 और 30 सितंबर को पंजाब में किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ रेल रोको आंदोलन की घोषणा की है. इसको लेकर 23 सितंबर 2023 की रात्रि में पंजाब में एक मीटिंग आयोजित की गई थी, जिसमें उत्तर भारत के 16 किसान संगठनों ने निर्णय लिया कि अगर तीन दिन में सरकार ने किसानों की बात नहीं सुनी, तो पूरे देश में आंदोलन किया जाएगा. यह आंदोलन वैसा ही होगा.

ETV GFX
ETV GFX

जैसे दिल्ली आंदोलन से पहले पंजाब में शुरू हुआ था. किसानों की ओर से पहले 22 अगस्त को चंडीगढ़ में अपनी मांगों को लेकर आंदोलन किया गया था. 28 से 30 सितंबर तक रेल रोको आंदोलन में पंजाब के साथ हरियाणा, हिमाचल, यूपी, उत्तराखंड और भी दूसरे राज्यों के किसान संगठन मौजूद रहेंगे. किसान संगठनों ने कहा है कि वह कोई भी रेल नहीं चलने देंगे.

कुछ ट्रेनें रद्द तो कुछ पंजाब से पहले स्टेशन तक चलेंगी : रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक 24 घंटे में सबसे अधिक ट्रेनें दिल्ली से पंजाब की ओर जाती हैं. इनमें कुछ दिल्ली से पंजाब और कुछ आगे तक जाती हैं. कई ट्रेनें दिल्ली होते हुए पंजाब की ओर जाती हैं. रेल रोको आंदोलन के दौरान किन ट्रेनों को रद्द किया जाएगा. कौन-सी ट्रेन को डाइवर्ट किया जाएगा, इस पर निर्णय होगा.

साथ ही कुछ ट्रेनों को आंदोलन से पहले वाले स्टेशन तक ही चलाया जाएगा. इन सब बातों को लेकर फिरोजपुर मंडल के अधिकारियों के साथ नई दिल्ली के अधिकारी समन्वय करने में जुटे हैं. जो ट्रेनें रद्द होंगी, उनमें टिकट बुक करने वालों का पैसा वापस मिल जाएगा. हो सकता है कि सरकार किसानों से बातचीत कर इस आंदोलन को टाल दे. अधिकारी का सुझाव है कि यदि किसान आंदोलन करते हैं तो यात्रियों को असुविधा होगी, जिससे बचने के लिए वे पंजाब की ओर जाने वाली ट्रेनों में यात्रा करने से बचें.

पंजाब में इन स्थानों पर होगा आंदोलन : रेलवे के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक 28 से 30 सितंबर तक किसान संगठन पंजाब के मोगा, होशियारपुर, गुरदासपुर, बटाला, जालंधर कैंट, तरण तारण, सुनाम, फिरोजपुर बस्ती टैंक वाली, नाभा, रामपुर फूल, अमृतसर, देवीदासपुरा में रेल रोको आंदोलन करेंगे.

ये भी पढ़ेंः

  1. Farmers Protest at Ramlila Maidan: एक माह में दूसरी बार दिल्ली में जुटे किसान, निशाना 2024
  2. Farmers Protest: धरना दे रहे किसानों को मिला समाजवादी पार्टी का साथ, ग्रेनो प्राधिकरण को दी ये चेतावनी
Last Updated : Sep 27, 2023, 3:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.