ETV Bharat / state

राजधानी-शताब्दी को रिप्लेस करेगी ट्रेन-18, 2019 में आएंगे 9 नए रेक! - Semi High Speed Train

उत्तर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साल बहुत सी राजधानी और शताब्दी गाड़ियों की जगह ट्रेन18 का इस्तेमाल किया जाएगा. खास बात रहेगी कि अभी तक चेयर कार के साथ आने वाले रेक जल्द ही स्लीपर सुविधा के साथ उपलब्ध होंगे.

ट्रेन-18
author img

By

Published : May 28, 2019, 4:36 PM IST

नई दिल्ली: देश की सबसे आधुनिक और सेमी हाई स्पीड रेलगाड़ी ट्रेन-18 बहुत जल्द राजधानी और शताब्दी गाड़ियों की जगह ले लेगी. 2019 में ही इसकी शुरुआत हो जाएगी जबकि इस साल इसके 9 नए और मॉडिफाइड रेक दिल्ली आएंगे. ऐसा एक रेक पिछले दिनों दिल्ली आ चुका है.

Train 18 to replace Rajdhani and Shatabdi trains
शताब्दी को रिप्लेस करेगी ट्रेन-18

उत्तर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साल बहुत सी राजधानी और शताब्दी गाड़ियों की जगह ट्रेन18 का इस्तेमाल किया जाएगा. खास बात रहेगी कि अभी तक चेयर कार के साथ आने वाले रेक जल्द ही स्लीपर सुविधा के साथ उपलब्ध होंगे. इसमें स्लीपर राजधानी और चेयर कार शताब्दी गाड़ियों में इस्तेमाल किए जाने की प्लानिंग है.

नई ट्रेन18 में हुए हैं बदलाव
जानकारी के मुताबिक, ट्रेन-18 के पहले अनुभव को देखते हुए आगे की गाड़ियों में बहुत से बदलाव किए गए हैं. इसमें सबसे बड़ा बदलाव खिड़कियों पर इस्तेमाल हुए कांच का है, जिसे अब टेम्पर प्रूफ बनाया गया है. इसी तरह लगातार सामने आई जानवरों की टकराने की घटनाओं के बाद इसमें कैटल गार्ड भी लगाया गया है. गाड़ी में पैंट्री के लिए भी जगह दी गई है.

2019 में आएंगे ट्रेन-18 के 9 नए रेक

2019 में आएंगी 9 गाड़ियां
बताया जा रहा है कि 2019 में ट्रेन-18 के कुल 9 रेक आएंगे. इसमें एक रेक पिछले दिनों दिल्ली पहुंच चुका है. इस रेक को अभी के समय में चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस में ही इस्तेमाल किया जाएगा. वहीं अन्य 8 (4 स्लीपर, 4 चेयर) को राजधानी और शताब्दी गाड़ियों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

अधिकारियों ने की पुष्टि
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि ये सही है कि ट्रेन 18 गाड़ियों में मॉडिफिकेशन किए गए हैं. उन्होंने कहा कि आगे आने वाली गाड़ियों में स्लीपर कोच होंगे. हालांकि उन्होंने 9 नई गाड़ियों के विषय में कुछ न कहते हुए कहा कि जब-जब नई गाड़ियां आएंगी, उनकी जानकारी साझा की जाएगी.


बता दें अभी के समय में ट्रेन-18 नई दिल्ली से वाराणसी तक वंदे भारत एक्सप्रेस बनकर चल रही है. हाल ही में इस गाड़ी ने1 लाख किलोमीटर का सफर तय किया है. इस रूट पर ये गाड़ी सबसे तेज चलने वाली गाड़ी है, जो महज 8 घंटे में अपना पूरा सफर तय करती है.

नई दिल्ली: देश की सबसे आधुनिक और सेमी हाई स्पीड रेलगाड़ी ट्रेन-18 बहुत जल्द राजधानी और शताब्दी गाड़ियों की जगह ले लेगी. 2019 में ही इसकी शुरुआत हो जाएगी जबकि इस साल इसके 9 नए और मॉडिफाइड रेक दिल्ली आएंगे. ऐसा एक रेक पिछले दिनों दिल्ली आ चुका है.

Train 18 to replace Rajdhani and Shatabdi trains
शताब्दी को रिप्लेस करेगी ट्रेन-18

उत्तर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साल बहुत सी राजधानी और शताब्दी गाड़ियों की जगह ट्रेन18 का इस्तेमाल किया जाएगा. खास बात रहेगी कि अभी तक चेयर कार के साथ आने वाले रेक जल्द ही स्लीपर सुविधा के साथ उपलब्ध होंगे. इसमें स्लीपर राजधानी और चेयर कार शताब्दी गाड़ियों में इस्तेमाल किए जाने की प्लानिंग है.

नई ट्रेन18 में हुए हैं बदलाव
जानकारी के मुताबिक, ट्रेन-18 के पहले अनुभव को देखते हुए आगे की गाड़ियों में बहुत से बदलाव किए गए हैं. इसमें सबसे बड़ा बदलाव खिड़कियों पर इस्तेमाल हुए कांच का है, जिसे अब टेम्पर प्रूफ बनाया गया है. इसी तरह लगातार सामने आई जानवरों की टकराने की घटनाओं के बाद इसमें कैटल गार्ड भी लगाया गया है. गाड़ी में पैंट्री के लिए भी जगह दी गई है.

2019 में आएंगे ट्रेन-18 के 9 नए रेक

2019 में आएंगी 9 गाड़ियां
बताया जा रहा है कि 2019 में ट्रेन-18 के कुल 9 रेक आएंगे. इसमें एक रेक पिछले दिनों दिल्ली पहुंच चुका है. इस रेक को अभी के समय में चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस में ही इस्तेमाल किया जाएगा. वहीं अन्य 8 (4 स्लीपर, 4 चेयर) को राजधानी और शताब्दी गाड़ियों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

अधिकारियों ने की पुष्टि
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि ये सही है कि ट्रेन 18 गाड़ियों में मॉडिफिकेशन किए गए हैं. उन्होंने कहा कि आगे आने वाली गाड़ियों में स्लीपर कोच होंगे. हालांकि उन्होंने 9 नई गाड़ियों के विषय में कुछ न कहते हुए कहा कि जब-जब नई गाड़ियां आएंगी, उनकी जानकारी साझा की जाएगी.


बता दें अभी के समय में ट्रेन-18 नई दिल्ली से वाराणसी तक वंदे भारत एक्सप्रेस बनकर चल रही है. हाल ही में इस गाड़ी ने1 लाख किलोमीटर का सफर तय किया है. इस रूट पर ये गाड़ी सबसे तेज चलने वाली गाड़ी है, जो महज 8 घंटे में अपना पूरा सफर तय करती है.

Intro:नई दिल्ली:
देश की सबसे आधुनिक और सेमी हाई स्पीड रेलगाड़ी ट्रेन-18 बहुत जल्दी राजधानी और शताब्दी गाड़ियों की जगह ले लेगी. 2019 में ही इसकी शुरुआत हो जाएगी जबकि इस साल इसके 9 नए और मॉडिफाइड रेक दिल्ली आएंगे. ऐसा एक रेक पिछले दिनों दिल्ली आ चुका है.


Body:उत्तर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साल बहुत सी राजधानी और शताब्दी गाड़ियों की जगह ट्रेन 18 का इस्तेमाल किया जाएगा. खास बात रहेगी कि अभी तक चेयर कार के साथ आने वाले रेक जल्दी ही स्लीपर सुविधा के साथ उपलब्ध होंगे. इसमें स्लीपर राजधानी और चेयर कार शताब्दी गाड़ियों में इस्तेमाल किए जाने की प्लानिंग है.

नई ट्रेन 18 में हुए हैं बदलाव
जानकारी के मुताबिक, ट्रेन-18 के पहले अनुभव को देखते हुए आगे की गाड़ियों में बहुत से बदलाव किए गए हैं. इसमें सबसे बड़ा बदलाव खिड़कियों पर इस्तेमाल हुए कांच का है जिसे अब टेम्परप्रूफ़ बनाया गया है. इसी तरह लगातार सामने आई जानवरों की टकराने की घटनाओं के बाद इसमें कैटल गार्ड भी लगाया गया है. गाड़ी में पैंट्री के लिए भी जगह दी गई है.

2019 में आएंगी 9 गाड़ियां
बताया जा रहा है कि 2019 में ट्रेन-18 कुल 9 रेक आएंगे. इसमें एक रेक पिछले दिनों दिल्ली पहुंच चुका है. इस रेक को अभी के समय में चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस में ही इस्तेमाल किया जाएगा. वहीं अन्य 8 (4 स्लीपर, 4 चेयर) को राजधानी और शताब्दी गाड़ियों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

अधिकारियों ने की पुष्टि
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि ये सही है कि ट्रेन 18 गाड़ियों में मॉडिफिकेशन किए गए हैं. उन्होंने कहा कि आगे आने वाली गाड़ियों में स्लीपर कोच होंगे. हालांकि उन्होंने 9 नई गाड़ियों के विषय में कुछ न कहते हुए कहा कि जब-जब नई गाड़ियां आएंगी, उनकी जानकारों साझा की जाएगी.


Conclusion:बता दें अभी के समय में ट्रेन-18 नई दिल्ली से वाराणसी तक वंदे भारत एक्सप्रेस बनकर चल रही है. हाल ही में इस गाड़ी ने 1 लाख किलोमीटर का सफर तय किया है. इस रूट पर ये गाड़ी सबसे तेज चलने वाली गाड़ी है जो महज 8 घंटे में अपना पूरा सफर तय करती है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.