नई दिल्ली: नए साल के मौके पर कनॉट प्लेस, इंडिया गेट, गुरुद्वारा बंगला साहिब और निजामुद्दीन स्थित चिड़िया घर पर बड़ी संख्या में लोग जुटते हैं. इसकी वजह से नए साल के दिन सुबह से लेकर रात तक जाम का सामना करना पड़ता है. इस बार इस जाम से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस ने पहले से ही व्यापक इंतजाम किए हैं. इसके साथ ही लोगों से अपील की है कि वह नए साल के मौके पर ज्यादा संख्या में कनॉट प्लेस एवं इंडिया गेट पर न पहुंचें.
संयुक्त आयुक्त मनीष अग्रवाल के अनुसार ऐसा देखने में आया है कि नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में लोग इंडिया गेट लॉन, कनॉट प्लेस, गुरुद्वारा बंगला साहिब एवं चिड़ियाघर जाते हैं. इसकी वजह से नई दिल्ली के अधिकांश इलाकों में जाम लग जाता है. इन सभी जगहों पर इस बार ट्रैफिक पुलिस तैनात की जाएगी. यह प्रयास किया जाएगा कि पैदल चल रहे लोग फुटपाथ का इस्तेमाल करें. उन्होंने बताया कि 26 जनवरी एवं कोविड के चलते इंडिया गेट के लॉन का अधिकांश हिस्सा बंद है. इसके बावजूद अगर लोगों की संख्या बढ़ती है तो सी हेक्सागन में वाहनों की आवाजाही बंद कर दी जाएगी.
इन रास्तों का कर सकेंगे इस्तेमाल
क्यू प्वाइंट, सुनहरी मस्जिद, मौलाना आजाद रोड-जनपथ, राजपथ रफी मार्ग, विंडसर प्लेस, राजेंद्र प्रसाद रोड-जनपथ, केजी मार्ग-फिरोज शाह रोड, मंडी हाउस, मथुरा रोड- पुराना किला रोड, मथुरा रोड-शेरशाह रोड, सुब्रह्मण्यम भारती मार्ग- जाकिर हुसैन मार्ग, एसबीएम-पंडारा रोड, माधवराव सिंधिया रोड- मानसिंह रोड.
ट्रैफिक पुलिस की अपील
संयुक्त आयुक्त मनीष अग्रवाल ने लोगों को सलाह दी है कि वह इंडिया गेट और इसके आसपास के क्षेत्र में आने से बचें. उन्होंने लोगों से यह भी कहा है कि वह अपनी गाड़ी का इस्तेमाल करने की जगह पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें ताकि उन्हें जाम का सामना ना करना पड़े. दिल्ली स्थित चिड़ियाघर में लोगों के आने की वजह से मथुरा रोड पर भी काफी जाम लगता है. इसके चलते भैरों रोड, मथुरा रोड, हजरत निजामुद्दीन और प्रगति मैदान की तरफ भी लोगों को गाड़ी लेकर जाने से मना किया गया है. कनॉट प्लेस और अशोका रोड के आसपास भी ट्रैफिक पुलिस द्वारा बंदोबस्त किए जाएंगे.