ETV Bharat / state

नोएडा में 15 दिनों में ट्रैफिक विभाग ने काटा साढ़े 58 हज़ार चालान - delhi ncr news

नोएडा में अनाधिकृत पार्किंग और रॉन्ग साइड ड्राइविंग की समस्या को देखते हुई 15 दिवस का विशेष अभियान चलाया गया था. इस अभियान का नाम Discipline on the Road-1 था. इस अभियान के दौरान करीब साढ़े 58 हज़ारों वाहनों के चालान काटे गए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 13, 2023, 10:19 PM IST

डीसीपी ट्रेफिक अनिल यादव

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में यातायात के सुगम संचालन में विभिन्न मुख्य मार्गो, मुख्य बाजारों एवं सेक्टर के अंदर स्थित मार्गों पर वाहन अनाधिकृत रूप से पार्क किए जाने तथा रॉन्ग साइड ड्राइविंग प्रमुख समस्या है. इसे देखते हुए पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर कमिश्नरेट की यातायात व्यवस्था को सुगम व सुचारू बनाने के उद्देश्य से 28 अप्रैल 2023 से एक 15 दिवस का विशेष अभियान Discipline on the Road-1 चलाया गया था. इस अभियान के दौरान थाना पुलिस एवं यातायात पुलिस अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन के साथ-साथ मुख्य रूप से रॉन्ग साइड ड्राइविंग, नो पार्किंग और क्रेन के माध्यम से वाहन टो करने की कार्रवाई की गई. यह जानकारी देते हुए डीसीपी ट्रेफिक अनिल यादव ने बताया कि इस अभियान के दौरान करीब साढ़े 58 हज़ारों वाहनों के चालान काटे गए.

15 दिनों मे 58,685 चालान 996 वाहन हुए सीज: ट्रैफ़िक विभाग के चलाए गए 15 दिवसीय अभियान के सम्बंध में ज्यादा जानकारी देते हुए डीसीपी ट्रेफिक अनिल यादव नें बताया कि अभियान को सफल एवं अधिक प्रभावी बनाए जाने के उद्देश्य से सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम/द्वितीय, समस्त यातायात निरीक्षक एवं यातायात उपनिरीक्षक के साथ-साथ थाना पुलिस के द्वारा प्रभावी प्रवर्तन की कार्रवाई की गई. जिसके फलस्वरूप इस अभियान का प्रभाव धरातल पर प्रदर्शित हो रहा है. रॉन्ग साइड ड्राइविंग व नो पार्किंग इत्यादि यातायात नियमों के उल्लंघन में प्रभावी सुधार हुआ है. उन्होंने बताया कि अभियान Discipline on the Road-1 के दौरान गौतमबुद्धनगर पुलिस ने 28 अप्रैल 2023 से 12 मई 2023 तक की गई कार्यवाही में साढ़े 58 हज़ारों वाहनों के चालान काटे गए.

  1. रॉन्ग साइड ड्राइविंग -7792 चालान
  2. नो पार्किंग- 14,430 चालान
  3. क्रेन से टो किए गए वाहन -1128 चालान
  4. अन्य चालान- 35,974 चालान
  5. कुल चालान- 58,685 चालान
  6. सीज वाहन- 996 वाहन
  7. शमन शुल्क- 4,91,600 रुपये
  8. अन्य कार्रवाई- 5 मुकदमा पंजीकृत कराए गए हैं.

चलाया जायेगा एक और अभियान: डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि यह अभियान फिलहाल 15 दिनों का था. आने वाले समय में इस तरह का एक अभियान और चलाया जाएगा. जिसका नाम डिसिप्लिन ऑन रोड टू रखा जाएगा. इस तरह से आने वाले समय में अलग-अलग तरह के और भी कई अभियान चलाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि जिस किसी के भी द्वारा यातायात नियम का उल्लंघन किया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आम लोगों से आह्वान भी किया कि सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पूरी तरीके से पालन जरूर करें, ताकि हादसों को रोका जा सके,और लोग सड़कों पर सुरक्षित चल सके.

तीन दिन बंद रहेगा एलिवेटेड रोड

नोएडा एलिवेटेड रोड तीन दिन वाहनों के लिए बंद किया गया है. इसको लेकर ट्रेफिक एडवाइजरी जारी कर दी गई है. नोएडा प्राधिकरण द्वारा एलिवेटेड रोड पर स्ट्रीट लाइट लगाने का काम किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार 14 मई, 17 मई व 21 मई को रात्रि समय 11 बजे से प्रातः 5 बजे तक एलिवेटेड रोड को बंद रखा जाएगा. डीसीपी ट्रैफ़िक अनिल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि वाहन चालक यातायात असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गाें का प्रयोग करें.
यह हैं डायवर्ट रुट:-

1- सेक्टर-60 की ओर से सेक्टर-18 की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर-60 से एलीवेटेड मार्ग के नीचे बने मार्ग से होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
2- सेक्टर-31/25 चौक से सेक्टर-18 की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर-31/25 चौक से एलीवेटेड मार्ग के नीचे बने मार्ग से होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
3- सेक्टर-18 की ओर से सेक्टर-60 की ओर जाने वाला यातायात कैम्ब्रिज तिराहा सेक्टर-27 से एलीवेटेड मार्ग के नीचे बने मार्ग से होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
4- एनटीपीसी से सेक्टर-60 की ओर जाने वाला यातायात एनटीपीसी के सामने से गिझौड चौक होकर एलीवेटेड मार्ग के नीचे बने मार्ग से गन्तव्य की ओर जा सकेगा.

इसे भी पढ़ें: Noida Municipal Elections: नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

डीसीपी ट्रेफिक अनिल यादव

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में यातायात के सुगम संचालन में विभिन्न मुख्य मार्गो, मुख्य बाजारों एवं सेक्टर के अंदर स्थित मार्गों पर वाहन अनाधिकृत रूप से पार्क किए जाने तथा रॉन्ग साइड ड्राइविंग प्रमुख समस्या है. इसे देखते हुए पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर कमिश्नरेट की यातायात व्यवस्था को सुगम व सुचारू बनाने के उद्देश्य से 28 अप्रैल 2023 से एक 15 दिवस का विशेष अभियान Discipline on the Road-1 चलाया गया था. इस अभियान के दौरान थाना पुलिस एवं यातायात पुलिस अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन के साथ-साथ मुख्य रूप से रॉन्ग साइड ड्राइविंग, नो पार्किंग और क्रेन के माध्यम से वाहन टो करने की कार्रवाई की गई. यह जानकारी देते हुए डीसीपी ट्रेफिक अनिल यादव ने बताया कि इस अभियान के दौरान करीब साढ़े 58 हज़ारों वाहनों के चालान काटे गए.

15 दिनों मे 58,685 चालान 996 वाहन हुए सीज: ट्रैफ़िक विभाग के चलाए गए 15 दिवसीय अभियान के सम्बंध में ज्यादा जानकारी देते हुए डीसीपी ट्रेफिक अनिल यादव नें बताया कि अभियान को सफल एवं अधिक प्रभावी बनाए जाने के उद्देश्य से सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम/द्वितीय, समस्त यातायात निरीक्षक एवं यातायात उपनिरीक्षक के साथ-साथ थाना पुलिस के द्वारा प्रभावी प्रवर्तन की कार्रवाई की गई. जिसके फलस्वरूप इस अभियान का प्रभाव धरातल पर प्रदर्शित हो रहा है. रॉन्ग साइड ड्राइविंग व नो पार्किंग इत्यादि यातायात नियमों के उल्लंघन में प्रभावी सुधार हुआ है. उन्होंने बताया कि अभियान Discipline on the Road-1 के दौरान गौतमबुद्धनगर पुलिस ने 28 अप्रैल 2023 से 12 मई 2023 तक की गई कार्यवाही में साढ़े 58 हज़ारों वाहनों के चालान काटे गए.

  1. रॉन्ग साइड ड्राइविंग -7792 चालान
  2. नो पार्किंग- 14,430 चालान
  3. क्रेन से टो किए गए वाहन -1128 चालान
  4. अन्य चालान- 35,974 चालान
  5. कुल चालान- 58,685 चालान
  6. सीज वाहन- 996 वाहन
  7. शमन शुल्क- 4,91,600 रुपये
  8. अन्य कार्रवाई- 5 मुकदमा पंजीकृत कराए गए हैं.

चलाया जायेगा एक और अभियान: डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि यह अभियान फिलहाल 15 दिनों का था. आने वाले समय में इस तरह का एक अभियान और चलाया जाएगा. जिसका नाम डिसिप्लिन ऑन रोड टू रखा जाएगा. इस तरह से आने वाले समय में अलग-अलग तरह के और भी कई अभियान चलाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि जिस किसी के भी द्वारा यातायात नियम का उल्लंघन किया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आम लोगों से आह्वान भी किया कि सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पूरी तरीके से पालन जरूर करें, ताकि हादसों को रोका जा सके,और लोग सड़कों पर सुरक्षित चल सके.

तीन दिन बंद रहेगा एलिवेटेड रोड

नोएडा एलिवेटेड रोड तीन दिन वाहनों के लिए बंद किया गया है. इसको लेकर ट्रेफिक एडवाइजरी जारी कर दी गई है. नोएडा प्राधिकरण द्वारा एलिवेटेड रोड पर स्ट्रीट लाइट लगाने का काम किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार 14 मई, 17 मई व 21 मई को रात्रि समय 11 बजे से प्रातः 5 बजे तक एलिवेटेड रोड को बंद रखा जाएगा. डीसीपी ट्रैफ़िक अनिल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि वाहन चालक यातायात असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गाें का प्रयोग करें.
यह हैं डायवर्ट रुट:-

1- सेक्टर-60 की ओर से सेक्टर-18 की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर-60 से एलीवेटेड मार्ग के नीचे बने मार्ग से होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
2- सेक्टर-31/25 चौक से सेक्टर-18 की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर-31/25 चौक से एलीवेटेड मार्ग के नीचे बने मार्ग से होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
3- सेक्टर-18 की ओर से सेक्टर-60 की ओर जाने वाला यातायात कैम्ब्रिज तिराहा सेक्टर-27 से एलीवेटेड मार्ग के नीचे बने मार्ग से होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
4- एनटीपीसी से सेक्टर-60 की ओर जाने वाला यातायात एनटीपीसी के सामने से गिझौड चौक होकर एलीवेटेड मार्ग के नीचे बने मार्ग से गन्तव्य की ओर जा सकेगा.

इसे भी पढ़ें: Noida Municipal Elections: नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.