नई दिल्ली: उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश देखी जा रही है. हालांकि अमूमन मई में इस तरह की मौसम में ठंड नहीं पड़ती है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार दोपहर करीब 1 बजे के बाद आसमान में काले-काले बादल देखे गए, जिसके बाद से बूंदाबांदी शुरू हो गई. तस्वीर राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट की है, जहां पर देखा जा सकता है कि किस प्रकार से बरसात की बूंदे पड़ रही है. हालांकि, इन बारिश की बूंदों में पर्यटक भी लुफ्त उठा रहे हैं और बारिश के मौसम का आनंद ले रहे हैं. दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में बीते 2 दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिला है. दिल्ली में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
दिल्ली एनसीआर में हो रही बारिश के बाद दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिलती नजर आ रही है. 5 से 6 मई तक दिल्ली का मौसम खुशनुमा और ठंडा बना रहेगा. वहीं, आज दिल्ली में हुई बारिश के बाद इंडिया गेट के कर्तव्य पथ पर लोग बारिश का आनंद लेते हुए नजर आए. कर्तव्य पर सैलानी बारिश का आनंद लेते हुए नजर आए.
इसे भी पढ़ें: Wrestlers Protest: DU में पहलवानों के समर्थन में प्रदर्शन करने जुटे छात्र संगठन, पुलिस ने किया डिटेन
मौसम विभाग के अनुसार, हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. आंधी के दौरान हवाओं की गति तेज रह सकती है, इसलिए बाहर जाते हुए सावधानी बरतें. मौसम वैज्ञानिक मई में इस तरह के मौसम की वजह जलवायु परिवर्तन को मान रहे हैं. लोगों का कहना है कि अपने जीवन में मई में ऐसा मौसम नहीं देखा. कुछ समय के लिए ठंडी हवाएं और बारिश आम है, लेकिन लगातार तीन से चार दिन तक मौसम ऐसा रहे तो यह साफ तौर पर जलवायु परिवर्तन है.
AIIMS के बाहर हुआ जलभराव
दिल्ली में बारिश के कारण जहां मौसम बेहद सुहाना हुआ. वहीं दिल्ली के एम्स अस्पताल के पास कुछ ही घंटों की बारिश के बाद सड़कें तालाब में तब्दील हो गई. सड़क बारिश के कारण पूरी डूब चुकी है. बड़ी-बड़ी और चार पहिया वाहन तो पानी उड़ाते हुए चले जा रहे हैं. वहीं कुछ गाड़ियां पानी मे बंद हो गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने धक्का मारकर उन्हें पानी से बाहर निकाला. लोगों का कहना है कि नाले की सफाई ठीक से नहीं होती, जिसके कारण अक्सर बारिश मे पानी लगते रहते हैं. कुछ लोग तो इस जलमग्न को गंगा यमुना बता रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: पटपड़गंज रोड का एक बड़ा हिस्सा अचानक धंसा, आप विधायक ने दिल्ली पुलिस को ठहराया जिम्मेदार