नई दिल्ली: देश में टमाटर का भाव 150 से 200 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है. अगले कुछ हफ्तों तक इससे राहत मिलती नहीं दिख रही है. टमाटर की ऊंची कीमतों के बीच उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए दिल्ली-एनसीआर में सहकारी समितियों, एनसीसीएफ और नैफेड ने रविवार से 90 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर टमाटर बेचना शुरू किया है. सस्ती दरों पर उपभोक्ताओं को टमाटर उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों को चिह्नित किया गया है.
मोबाइल वैन से दिल्ली एनसीआर में रविवार को 22 जगहों पर सस्ती दरों पर उपभोक्ताओं को टमाटर उपलब्ध कराए जाएंगे. चिह्नित की जगहों में फरीदाबाद ओल्ड मेट्रो स्टेशन, गुरुग्राम में प्रेम नगर गोल चक्कर, सिग्नेचर टावर चौक, दिल्ली में डिफेंस कॉलोनी, दुर्गा पूजा पार्क, सरोजनी नगर मेट्रो स्टेशन, आरके पुरम 3 बस स्टैंड, पटेल नगर मेट्रो स्टेशन, आईवीएफ हॉस्पिटल, राजौरी गार्डन मेन मार्केट, जनकपुरी ब्लॉक C2 मेन रोड, साउथ मोती बाग नानकपुरा, चिराग दिल्ली मदर डेरी, आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन, मंगोलपुरी चौक, रोहिणी में बेगमपुर एक्सटेंशन, खिचड़ीपुर केंद्रीय विद्यालय, शकूरपुर मदर डेयरी, GTB नगर अवतार कॉलोनी, विनोद नगर ईस्ट, भारती चौक, कृष्णा नगर विजय चौक, बख्तावरपुर सुभाष चौक, ताजपुर शिव मंदिर और तिगीपुर मोड़ पर टमाटर लोगों को सस्ते दरों पर उपलब्ध होंगे.
ये भी पढ़ें: Tomato Price Delhi-NCR: यहां मिल रहा है 70 रुपए किलो टमाटर, सुरक्षाकर्मी भी किए गए तैनात
आपको बता दें कि उपभोक्ता, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में खुदरा दुकानों के जरिए कम दरों पर उपभोक्ताओं को टमाटर दिए जाएंगे. केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नैफेड) और राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ को आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र की थोक मंडियों से टमाटर खरीदने और प्रमुख उपभोक्ता केंद्रों के माध्यम से वितरित करने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें: Delhi Flood: अगले एक से डेढ़ महीने तक हरी सब्जियों के दाम में नहीं मिलेगी राहत