ETV Bharat / state

बदला लेने के लिए देवी-देवताओं की आपत्तिजनक फोटो किया वायरल, आरोपी गिरफ्तार - हिंदू देवी देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीर

objectionable photos of Goddesses accused arrested from uttarakhand: दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की IFSO टीम ने हिंदू देवी-देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर डालकर सनसनी फैलाने वाले को गिरफ्तार कर लिया है. उसने ये कृत्य ऑनलाइन गेमिंग में मिली शिकस्त का बदला लेने की भावना से किया था. उसकी पहचान 20 वर्षीय आदर्श सैनी के रूप में हुई है.

बदला लेने के लिए देवी देवताओं की अपत्तिजनक फोटो किया वायरल
बदला लेने के लिए देवी देवताओं की अपत्तिजनक फोटो किया वायरल
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 3, 2023, 8:15 PM IST

Updated : Nov 3, 2023, 10:18 PM IST

बदला लेने के लिए देवी देवताओं की अपत्तिजनक फोटो किया वायरल

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की IFSO की टीम ने हिंदू देवी-देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर डालकर सनसनी फैलाने वाले को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पहचान 20 वर्षीय आदर्श सैनी के रूप में हुई है. वह BBA पास है. पिता उतराखंड में सरकारी मुलाजिम हैं.

डीसीपी हेमंत तिवारी ने बताया कि देवी-देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर डालने के संबंध में 29 अक्तूबर को दिल्ली महिला आयोग ने शिकायत की थी. उस शिकायत पर संज्ञान लेकर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गई. जब इस संबंध में जांच शुरू की गई तो राहुल कुमार का लोकेशन बिहार के दरभंगा में मिला. उससे पूछताछ की गई. उसका इस मामले में कोई इनवोलवमेंट नहीं मिला. तब पता चला कि कोई व्यक्ति राहुल कुमार के नाम पर आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालकर उसकी छवि खराब करने और झूठे मामले में फंसाने के लिए उसके नाम का उपयोग कर रहा है.

फिर एसीपी जय प्रकाश की देखरेख में इंस्पेक्टर अवधेश की टीम नकली ई-मेल से आपत्तिजनक तस्वीर भेजने वाला की तलाश करने लगी. छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि इस अपराध के पीछे आदर्श सैनी का हाथ है, जो इस वक्त हरिद्वार, उत्तराखंड में है. इसके बाद टीम ने उसे वहां से दबोच लिया. पुलिस को उसने बताया कि वह एमबीए पास है. वह किसी राहुल कुमार के नाम पर लोगों से संपर्क करता था और ई-मेल की मदद से उन्हें फोटो साझा करने के साथ बेचने का भी आश्वासन देता था.

ऑनलाइन गेमिंग में नुकसान का लिया बदलाः पुलिस को यह पता चला कि वह विभिन्न ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म पर ऑनलाइन गेमिंग करता था. उसने गेमिंग वेबसाइट बनाई थी और ग्राहकों को गेमिंग आइडी मुहैया कराता था. बदले में उसे अच्छी कमाई होती थी. इस बीच बिहार के रहने वाले राहुल कुमार ने एक गेमिंग वेबसाइट बनाई, जो उसकी वेबसाइट से मिलती जुलती थी. इस कारण उसकी कमाई में जबरदस्त कमी आई.

उसी का बदला लेने के लिए आदर्श सैनी ने राहुल कुमार को फर्जी मामले में फंसाने की साजिश रची और उसके सभी डिटेल ऑनलाइन साइट से लेकर उसका उपयोग करके देवी-देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीर ऑनलाइन वायरल करने लगा. इसके बाद खुद इसने अपूर्व वर्मा नाम से दिल्ली महिला आयोग को भी शिकायत भेजी.


ये भी पढ़ें : DCW ने हिंदू देवियों की अश्लील तस्वीरों पर दिल्ली पुलिस से मांगी कार्रवाई रिपोर्ट, जारी किया नोटिस

बदला लेने के लिए देवी देवताओं की अपत्तिजनक फोटो किया वायरल

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की IFSO की टीम ने हिंदू देवी-देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर डालकर सनसनी फैलाने वाले को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पहचान 20 वर्षीय आदर्श सैनी के रूप में हुई है. वह BBA पास है. पिता उतराखंड में सरकारी मुलाजिम हैं.

डीसीपी हेमंत तिवारी ने बताया कि देवी-देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर डालने के संबंध में 29 अक्तूबर को दिल्ली महिला आयोग ने शिकायत की थी. उस शिकायत पर संज्ञान लेकर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गई. जब इस संबंध में जांच शुरू की गई तो राहुल कुमार का लोकेशन बिहार के दरभंगा में मिला. उससे पूछताछ की गई. उसका इस मामले में कोई इनवोलवमेंट नहीं मिला. तब पता चला कि कोई व्यक्ति राहुल कुमार के नाम पर आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालकर उसकी छवि खराब करने और झूठे मामले में फंसाने के लिए उसके नाम का उपयोग कर रहा है.

फिर एसीपी जय प्रकाश की देखरेख में इंस्पेक्टर अवधेश की टीम नकली ई-मेल से आपत्तिजनक तस्वीर भेजने वाला की तलाश करने लगी. छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि इस अपराध के पीछे आदर्श सैनी का हाथ है, जो इस वक्त हरिद्वार, उत्तराखंड में है. इसके बाद टीम ने उसे वहां से दबोच लिया. पुलिस को उसने बताया कि वह एमबीए पास है. वह किसी राहुल कुमार के नाम पर लोगों से संपर्क करता था और ई-मेल की मदद से उन्हें फोटो साझा करने के साथ बेचने का भी आश्वासन देता था.

ऑनलाइन गेमिंग में नुकसान का लिया बदलाः पुलिस को यह पता चला कि वह विभिन्न ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म पर ऑनलाइन गेमिंग करता था. उसने गेमिंग वेबसाइट बनाई थी और ग्राहकों को गेमिंग आइडी मुहैया कराता था. बदले में उसे अच्छी कमाई होती थी. इस बीच बिहार के रहने वाले राहुल कुमार ने एक गेमिंग वेबसाइट बनाई, जो उसकी वेबसाइट से मिलती जुलती थी. इस कारण उसकी कमाई में जबरदस्त कमी आई.

उसी का बदला लेने के लिए आदर्श सैनी ने राहुल कुमार को फर्जी मामले में फंसाने की साजिश रची और उसके सभी डिटेल ऑनलाइन साइट से लेकर उसका उपयोग करके देवी-देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीर ऑनलाइन वायरल करने लगा. इसके बाद खुद इसने अपूर्व वर्मा नाम से दिल्ली महिला आयोग को भी शिकायत भेजी.


ये भी पढ़ें : DCW ने हिंदू देवियों की अश्लील तस्वीरों पर दिल्ली पुलिस से मांगी कार्रवाई रिपोर्ट, जारी किया नोटिस

Last Updated : Nov 3, 2023, 10:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.