नई दिल्ली: राजधानी में अगले महीने जी20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है. इसमें हिस्सा लेने के लिए आने वाले राष्ट्राध्याक्षों को किसी तरह की परेशानी न हो और उनकी सुरक्षा पुख्ता रहे, इसके लिए दिल्ली में तीन दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. ऐसे में दिल्लीवासियों ने बाहर घूमने जाने की योजना बना ली है. ऐसे में घूमने निकलने की तैयारी में जुट गए हैं.
मिलेगा चार दिन का अवकाश: जी-20 शिखर सम्मेलन के चलते उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली में आठ, नौ और 10 सितंबर को सार्वजनिक आवकाश को मंजूरी दी है. इस दौरान शिक्षण संस्थान, सरकारी कार्यालय व अन्य संस्थान बंद रहेंगे. वहीं सात सितंबर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी है. ऐसे में लोगों को महीने की शुरुआत में ही चार दिन का अवकाश मिल रहा है.
छुट्टी में दर्शन और भ्रमण की तैयारी: दिल्ली के कश्मीरी गेट में ऑटो पार्ट्स का काम करने वाले यश वर्मा ने बताया कि बिजनेस होने के चलते वह परिवार को कहीं दूर घुमा नहीं पाते हैं. अब तीन दिन के लिए दिल्ली बंद होने पर उन्होंने परिवार के साथ गोल्डेन टेंपल और बाघा बार्डर घूमने की योजना बनाई है. वहीं उनके साथ के अन्य व्यापारी भी अलग-अलग जगहों पर घूमने के लिए जा रहे हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र गौरंग कुमार ने कहा कि तीन दिन की छुट्टी के दौरान वह जयपुर या आगरा घूमने का प्लान बना रहे हैं.
उनके अलावा पटेल नगर के रहने वाले योगेश चंद्र पांडेय ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और जी 20 सम्मेलत के चलते ऑफिस से चार दिन की छुट्टी मिल रही है. ऐसे में वह दोस्तों के साथ पहले मथुरा जाएंगे और जन्माष्टमी का उत्सव देखेंगे. इसके बाद वे मेंहदीपुर बालाजी और खाटू श्याम के दर्शन करने के बाद अन्य स्थानों पर घूमते हुए वापस आएंगे.
यह भी पढ़ें-जी 20 शिखर सम्मेलन को लेकर एनडीएमसी ने की ये खास तैयारियां, सतीश उपाध्यक्ष ने दी जानकारी
पहाड़ों पर जाने से डर रहे लोग: दिल्ली एनसीआर के लोग मूड फ्रेश करने के लिए अक्सर हिमाचल प्रदेश या उत्तराखंड के पहाड़ों पर जाते हैं. लेकिन इस बार अधिक वर्षा से जगह-जगह पहाड़ों के खिसकने से हो रही घटनाओं के कारण लोग डरे हुए हैं. पहाड़गंज में ट्रैवल हाउस के संचालक हरिकेश ने बताया कि लोग पहाड़ों में जाने की जगह राजस्थान, पंजाब, अंडमान, केरल, गोवा, लक्षद्वीप आदि जगहों पर जाना पसंद कर रहे हैं. साथ ही लोगों में धार्मिक स्थलों पर जाने के लिए रूझान बढ़ा है.
यह भी पढ़ें-जी 20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों को लेकर LG ने ली मीटिंग, पेंडिंग काम 7 दिन में पूरा करने का अल्टीमेटम