नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि ये Online Lexatrade.com नामक ट्रेडिंग कंपनी के नाम से वेबसाइट बनाकर, डेल्टा इंटरप्राइजेज के नाम से फर्जी फर्म तैयार कर उसके खाते में लोगों के लगभग 2 करोड़ 54 लाख रूपए इन्वेस्ट करा लिया. फिलहाल, पुलिस पकड़े गए आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है.
करोड़ों के धोखाधड़ी की शिकायत: सेक्टर-30 निवासी अनिल कुमार शर्मा द्वारा थाने पर शिकायत दर्ज कराई गई थी. उन्होंने बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा Online Lexatrade.com नामक ट्रेडिंग कंपनी के नाम से वेबसाइट बनाकर, डेल्टा इंटरप्राइजेज के नाम से फर्जी फर्म तैयार किया. उसके बाद Skyp के माध्यम से सम्पर्क किया. इस दौरान ठगों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग कर पैसा कमाने का लालच देकर 2 करोड़ 54 लाख रूपए की धोखाधड़ी कर ली.
पुलिस ने 24 मार्च 2023 को धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120बी, 34 आईपीसी व 66डी आईटीएक्ट के तहत केस दर्ज किया था. साइबर क्राइम थाना प्रभारी रीता यादव ने बताया कि विवेचना के दौरान तकनीकी व दस्तावेजी साक्ष्यों से आरोपियों का नाम प्रकाश में आया. साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों से अपराध में प्रयुक्त 2 मोबाइल फोन व 11 सिम कार्ड बरामद हुए हैं.
साइबर अपराध से बचने का तरीका: किसी भी व्यक्ति को आनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर प्रीपेड टास्क, लाइक, अच्छा रिटर्न देने का लालच देकर, यदि टेलीग्राम, व्हाटएस एप या सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म से संपर्क किया जाता है, तो सावधान होने की आवश्यकता है. यह साइबर अपराधीयों द्वारा अपराध करने का नवीनतम तरीका है. यदि इसके बाद भी, किसी व्यक्ति के साथ कोई धोखाधड़ी की जाती है तो वह तुरंत 1930 पर काल करें या WWW.CYBERCRIME.GOV.IN पर शिकायत दर्ज करें.
ये भी पढ़ें: