नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-29 में स्थित कुकडुकु रेस्टोरेंट के मालिक और कर्मचारियों के साथ 3 लोगों ने बीती रात को मारपीट की. इस दौरान किसी ने मामले की जानकारी थाना सेक्टर-20 पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए मारपीट करने वाले 3 दबंग युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित का आरोप है कि उसके रेस्टोरेंट पर खाना खाने के बाद आरोपियों से पैसे मांगने पर उन्होंने मारपीट और गाली-गलौज की. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है.
ये है मामला: नोएडा में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि आए दिन मारपीट की घटना को अंजाम देते हैं. कल रात तीनों गंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे थें आरोप है कि बिल मांगने पर रेस्टोरेंट के मालिक और कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की. नशे में धुत बदमाशों की मारपीट का वीडियो रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
वारदात सीसीटीवी में कैद: रेस्टोरेंट के सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि नशे में धुत बदमाश बिल का भुगतान मांगने पर कैसे कर्मचारियों के साथ मारपीट करने लगते हैं. यह घटना कूक डू कू रेस्टोरेंट का है. बताया जा रहा कि हिमांशु और गौरव यादव नाम के दबंग अपने दो अन्य दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाने आए. खाना खाने के बाद बिल चुकाए बिना सभी जाने लगे. जब रेस्टोरेंट के कर्मचारी शहाबुद्दीन ने खाने का बिल 650 रुपए चुकाने के लिए कहा, तो उन्होंने उसके साथ गाली गलौज और मारपीट की. फिलहाल तीनों आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं.