नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सोमवार को आधी रात को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. रात 12:05 बजे आई धमकी भरी कॉल की सूचना जैसे ही दिल्ली पुलिस को लगी, हड़कंप मच गया. मोबाइल नंबर को ट्रेस करते हुए पुलिस एक 38 वर्षीय युवक तक पहुंची, जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है. उससे पूछताछ की. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त है, इसलिए उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है.
आरोपी दिल्ली गेट स्थित एक आई सेंटर में नर्सिंग अर्दली का काम करता है. उसका इलाज मानसिक रोग विशेषज्ञ के पास चल रहा है. पुलिस आरोपी से पूछताछ की कोशिश कर रही है, लेकिन अब तक कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. दिमागी रूप से बीमार होने के कारण उसके साथ सख्ती नहीं बरती जा रही है.
मुख्यमंत्री को कई बार मिल चुकी हैं धमकियांः मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं. साल 2016 और 2019 में उन्हें कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गई थी. इसके अलावा दिल्ली हाईकोर्ट ने भी मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट की मांग की थी.
1. साल 2016 में भी दिल्ली पुलिस के हेल्पनाइन नंबर पर कॉल करके सीएम केजरीवाल को मारने की धमकी मिली थी. उस वक्त अरविंद केजरीवाल चंडीगढ़ से दिल्ली आ रहे थे. कॉल में कहा गया कि जैसे ही अरविंद केजरीवाल दिल्ली में एंट्री करेंगे उन्हें गोली मार दी जाएगी.
2. जनवरी 2019 में सीएम अरविंद केजरीवाल के दफ्तर में एक फोन आया, जिसमें शख्स ने कहा कि जल्द ही अरविंद केजरीवाल को नुकसान पहुंच सकता है. पुलिस की जांच में पता चला कि दिल्ली के विकासपुरी इलाके से ये फोन किया गया था.
3. साल 2019 के इसी महीने में अरविंद केजरीवाल के दफ्तर में एक धमकी भरा मेल आया था. मेल में अरविंद केजरीवाल की बेटी को किडनैप करने की धमकी दी गई थी. मेल में लिखा था - "आपकी बेटी को किडनैप कर लेंगे, अगर बचा सकते हो तो अपनी बेटी को बचा लो..." इस मामले में पुलिस ने एक 24 साल के युवक को गिरफ्तार किया था.
यह भी पढ़ें-गाजियाबादः ब्रेजा कार ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, एक युवती को कुछ दूर तक घसीटा, मौत