ETV Bharat / state

मनोज तिवारी को मिली जान से मारने की धमकी, तब्लीगी जमात पर जताया शक

author img

By

Published : Apr 4, 2020, 7:49 PM IST

भाजपा नेता और दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी को कॉल और मैसेज के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है. एक अननोन नंबर से मनोज तिवारी को धमकी वाले व्हाट्सएप मैसेज भेजे गए. जिसके बाद मनोज तिवारी ने तब्लीगी जमात पर शक जाहिर किय है.

hreat message to BJP leader and Delhi president manoj tiwari
मनोज तिवारी को मिली धमकी

नई दिल्ली: भाजपा नेता और दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी को कॉल और मैसेज के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है. एक अननोन नंबर 9152421163 से मनोज तिवारी को धमकी वाले व्हाट्सएप मैसेज आए हैं, जिसमें आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए धमकी दी गई है. मैसेज भेजने वाले ने लिखा है कि 'हद में रहना, यही बोलता हूं, बार-बार नहीं समझाऊंगा.'

धमकी मिलने बाद मनोज तिवारी ने पूछा है कि मैं आपकी क्या सहायता कर सकता हूं. इसपर उधर से आपत्तिजनक भाषा में जवाब आया है. नाराजगी का कारण जानने को लेकर मनोज तिवारी द्वारा किए गए मैसेज पर जवाब देते हुए लिखा गया है कि 'मेरा नुकसान तो क्या करेगा, तेरे जैसे कितनों को सही किया है'

मनोज तिवारी की तरफ से कहा जा रहा है कि हो सकता है कि ऐसा करने वाला तब्लीगी जमात से जुड़ा हो. उनका यह भी कहना है कि यह धमकी तब आई है, जबकि उन्होंने कुछ समय पहले ही अमानतुल्लाह खान को लेकर केजरीवाल पर सवाल उठाया था.

पहले भी आ चुका है ऐसा मैसेज

गौरतलब है कि इससे पहले जून 2019 में भी मनोज तिवारी को एक ऐसा ही जान से मारने की धमकी वाला मैसेज मिला था. तब उन्होंने इसकी पुलिस में शिकायत की थी और बाद में धमकी देने वाला बिहार के बक्सर से गिरफ्तार किया गया था. तब, पुलिस के मुताबिक उसने पब्लिसिटी हासिल करने के लिए ऐसा किया था.

नई दिल्ली: भाजपा नेता और दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी को कॉल और मैसेज के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है. एक अननोन नंबर 9152421163 से मनोज तिवारी को धमकी वाले व्हाट्सएप मैसेज आए हैं, जिसमें आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए धमकी दी गई है. मैसेज भेजने वाले ने लिखा है कि 'हद में रहना, यही बोलता हूं, बार-बार नहीं समझाऊंगा.'

धमकी मिलने बाद मनोज तिवारी ने पूछा है कि मैं आपकी क्या सहायता कर सकता हूं. इसपर उधर से आपत्तिजनक भाषा में जवाब आया है. नाराजगी का कारण जानने को लेकर मनोज तिवारी द्वारा किए गए मैसेज पर जवाब देते हुए लिखा गया है कि 'मेरा नुकसान तो क्या करेगा, तेरे जैसे कितनों को सही किया है'

मनोज तिवारी की तरफ से कहा जा रहा है कि हो सकता है कि ऐसा करने वाला तब्लीगी जमात से जुड़ा हो. उनका यह भी कहना है कि यह धमकी तब आई है, जबकि उन्होंने कुछ समय पहले ही अमानतुल्लाह खान को लेकर केजरीवाल पर सवाल उठाया था.

पहले भी आ चुका है ऐसा मैसेज

गौरतलब है कि इससे पहले जून 2019 में भी मनोज तिवारी को एक ऐसा ही जान से मारने की धमकी वाला मैसेज मिला था. तब उन्होंने इसकी पुलिस में शिकायत की थी और बाद में धमकी देने वाला बिहार के बक्सर से गिरफ्तार किया गया था. तब, पुलिस के मुताबिक उसने पब्लिसिटी हासिल करने के लिए ऐसा किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.