नई दिल्ली: दिल्ली के भलस्वा इलाके में सोमवार शाम एक चोर ने जमकर उत्पात मचाया. चोर और पब्लिक के बीच कई घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. चोर ने बिजली के खंभे से बॉक्स की चोरी कर ली थी, लेकिन ये चोरी इस शख्स को महंगा पड़ गया. इस शख्स ने जैसे ही चोरी की चालाकी दिखाई और बॉक्स लेकर भागना चाहा वैसे ही आस-पास के लोग इसे पकड़ने के लिए दौड़ पड़े. पब्लिक की पिटाई से बचने के लिए चोर ने नाले में छलांग लगा दी.
दरसल, राजधानी दिल्ली के भलस्वा इलाके में पिछले कई दिनों से चोरी की घटनाएं हो रही थी. चोर रोड के किनारे लगी ग्रिल से सरिया, फ्लाईओवर पर लगे बिजली के खंबो से बॉक्स चोरी कर फरार हो जाते थे. सोमवार शाम कुछ लोगों ने आरोपी को चोरी करते हुए देखा तो उसे पकड़ने के लिए दौड़ पड़े. खुद को बचाने के लिए चोर भलस्वा नाले में कूद गया. देखते ही देखते नाले के किनारे लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. तभी भीड़ में मौजूद किसी शख्स ने ये वीडियो बना लिया जो अब सामने आया है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के बुद्ध विहार इलाके में खाली पड़े मकान से लाखों की चोरी, मौके से 2 चोर गिरफ्तार
वहीं आस-पास के लोगों को जब इस बात की जानकारी मिली तो नाले के दोनों तरफ भीड़ इकट्ठा हो गई. ऐसे में चोर बाहर नहीं निकल रहा था और लोग नाले के अंदर नहीं जा पा रहे थे कई घंटे तक हाई वोल्टेज ड्राम चलता रहा. इसके बाद पुलिस को भी जानकारी दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद चोर को पकड़ लिया गया.