नई दिल्लीः इंडिया नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलाएंस (I.N.D.I.A) की दिल्ली में सोमवार को बैठक होगी. इस बैठक में लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर बैठक की जाएगी. आम आदमी पार्टी से इस बैठक में पार्टी की वरिष्ठ नेता व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की करीबी मंत्री आतिशी, संदीप पाठक और सौरभ भारद्वाज शामिल होंगे.
इससे पहले दिल्ली में हुई I.N.D.I.A गठबंधन की दिल्ली में हुई बैठक में आम आदमी पार्टी की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा शामिल हुए थे. अब 7, 8 और 9 जनवरी को दिल्ली में I.N.D.I.A गठबंधन की सीट शेयरिंग को लेकर बैठक होगी. इस बार अरविंद केजरीवाल गुजरात में हैं और राघव चड्ढा विदेश में हैं.
ऐसे में दोनों की अनुपस्थिति में आम आदमी पार्टी से तीन लोग I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे. इसमें अरविंद केजरीवाल की करीबी मानी जाने वाली दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी के साथ राज्यसभा सांसद संदीप पाठक और सौरभ भारद्वाज आम आदमी पार्टी की तरफ से शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: फरवरी में आएगा दिल्ली का बजट, आतिशी पेश करेंगी केजरीवाल सरकार का 10वां बजट
दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार है. कांग्रेस और भाजपा के बाद आम आदमी पार्टी दूसरी ऐसी पार्टी है जिसकी दो राज्यों में पूर्ण बहुमत की सरकार है. ऐसे में पार्टी दोनों राज्यों में ज्यादा से ज्यादा सीट पर चुनाव लड़ने की मांग करेगी. विकास के दम पर आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब में लोकसभा चुनाव में जीत का दावा करेगी.
हालांकि बीते लोकसभा चुनाव में दिल्ली में आम आदमी पार्टी एक भी सीट नहीं जीत सकी थी. बता दें कि दिल्ली में लोकसभा की 7 सीटे हैं और पंजाब में लोकसभा की 13 सीटें हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों राज्यों में आम आदमी पार्टी ज्यादा और कांग्रेस कम सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी.
ये भी पढ़ें: सरकारी अस्पतालों में नकली दवा के आरोपों पर सौरभ भारद्वाज ने कहा- रिपोर्ट में ऐसा कहीं नहीं लिखा