ETV Bharat / state

दिल्ली को अगले 48 घंटे तक ठंड से राहत नहीं, सफदरजंग में सीजन का सबसे कम तापमान

author img

By

Published : Jan 8, 2023, 10:30 PM IST

Updated : Jan 9, 2023, 7:15 AM IST

दिल्ली में अगले 48 घंटों तक जबर्दस्त ठंड पड़नेवाली है. मौसम विभाग के मुताबिक, 10 जनवरी के बाद से क्षेत्र में नया पश्चिमी विक्षोभ प्रवेश करेगा, तब ठंड में थोड़ी कमी दर्ज की जाएगी. वहीं, देश के कई इलाकों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किए गए हैं. (severe cold in Delhi for next 48 hours)

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्लीः अगले 48 घंटों तक दिल्लीवासी कड़ाके की ठंड का जबर्दस्त सामना करेंगे. भारतीय मौसम विभाग ने रविवार को बताया कि दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में घने कोहरे और शीतलहर का कहर मंगलवार यानी 10 जनवरी से कम होगा. मौसम विभाग के मुताबिक, आज रात दिल्ली में कड़ाके की ठंड और शीतलहर चलेगी. इस कारण तापमान 3-4 डिग्री के आसपास रहेगा. कुछ जगहों पर 2 डिग्री तक रिकॉर्ड किया जा सकता है. 10 जनवरी से घना कोहरा और शीतलहर कम होगा. (severe cold in Delhi for next 48 hours)

वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में रिकॉर्डतोड़ कड़ाके की ठंड पड़ेगी. मौसम वैज्ञानिक ने कहा, "सफदरजंग में सबसे कम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान है. दिल्ली के अधिकांश स्थानों पर अभी भी जबर्दस्त शीत लहर चल रही है और यहां पिछले चार दिनों से बहुत कम तापमान दर्ज हो रहा है." उन्होंने कहा कि दिन का तापमान भी बहुत कम है जो लगभग 15-17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. कल रात दिल्ली में घना कोहरा दर्ज किया गया.

आईजीआई हवाई अड्डे पर रात 2:30 बजे से 11:30 बजे तक भीषण कोहरा बना रहा, जो इसे सीजन का सबसे लंबा कोहरा बना रहा है. राजस्थान, पंजाब में 1-2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई लेकिन शीतलहर अभी भी बनी हुई है. हालांकि, आईएमडी के वैज्ञानिक ने बताया कि राजस्थान के चूरू का तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया. उत्तर मध्य प्रदेश के नौगांव का तापमान एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और यह क्षेत्र भी भीषण शीतलहर की चपेट में है. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भीषण शीतलहर का दौर चल रहा है.

  • Delhi | Heart attacks increase in winter, elderly people are more prone to heart attacks but nowadays it can be seen in youth too. To avoid this, outdoor morning walks in winter should be avoided before sunrise: Sr Cardiologist, Dr Manoj Kumar, Fortis Hospital pic.twitter.com/H9SopUJoDj

    — ANI (@ANI) January 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने बताया कि नया पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी की रात से क्षेत्र में प्रवेश करेगा. इस कारण ठंड के प्रकोप में कमी दर्ज की जाएगी. मौसम कार्यालय ने देश के कई हिस्सों में अगले 48 घंटों तक रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. उन्होंने बताया कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट, जबकि राजस्थान, बिहार सहित कई इलाकों ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों में घना कोहरा दर्ज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति इस दौरान कार ड्राइव करेंगे, उन्हें अपनी स्पीड लिमिट करने और सभी सेफ्टी शर्तों को पूरा करने चाहिए.

  • दिल्ली में सफदरजंग में आज 1.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। दिल्ली में दिन का तापमान भी 15-17 डिग्री है। राजस्थान के चूरू में न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस है। 10 जनवरी के बाद से देश में तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होगी: IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर.के. जेनामनी pic.twitter.com/neEoLrwTq3

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में 15 जनवरी तक स्कूल बंद, कड़ाके की ठंड के मद्देनजर सरकार का आदेश

ठंड के दिनों में स्मोकिंग से बचेंः फोर्टिस अस्पताल के सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि ठंड के दिनों में बुजुर्गों में हार्ट अटैक के मामले बढ़ रहे हैं. हालांकि इन दिनों यह समस्या युवाओं में भी देखने को मिला है. इससे बचने के लिए एक्सरसाइज अनिवार्य है, लेकिन इसके लिए ठंड के दिनों में बाहर निकलने से बचना चाहिए. उन्होंने बताया कि जिन लोगों में हृदय से संबंधित समस्याएं हैं, उन्हें इसे जरूर फॉलो करना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह मिथक है कि अल्कोहॉल और स्मोकिंग ठंड में शरीर को गर्म रखता है. इसमें कुछ भी सच्चाई नहीं है. लोगों को अपने घर के अंदर ही कुछ एक्टिविटीज करने चाहिए. बाहर निकलने से जरूर बचें.

(इनपुट-ANI)

ये भी पढ़ेंः दिल्ली कंझावला केस में आरोपियों ने कबूला गुनाह, कहा- पता था नीचे अंजलि फंसी है

नई दिल्लीः अगले 48 घंटों तक दिल्लीवासी कड़ाके की ठंड का जबर्दस्त सामना करेंगे. भारतीय मौसम विभाग ने रविवार को बताया कि दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में घने कोहरे और शीतलहर का कहर मंगलवार यानी 10 जनवरी से कम होगा. मौसम विभाग के मुताबिक, आज रात दिल्ली में कड़ाके की ठंड और शीतलहर चलेगी. इस कारण तापमान 3-4 डिग्री के आसपास रहेगा. कुछ जगहों पर 2 डिग्री तक रिकॉर्ड किया जा सकता है. 10 जनवरी से घना कोहरा और शीतलहर कम होगा. (severe cold in Delhi for next 48 hours)

वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में रिकॉर्डतोड़ कड़ाके की ठंड पड़ेगी. मौसम वैज्ञानिक ने कहा, "सफदरजंग में सबसे कम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान है. दिल्ली के अधिकांश स्थानों पर अभी भी जबर्दस्त शीत लहर चल रही है और यहां पिछले चार दिनों से बहुत कम तापमान दर्ज हो रहा है." उन्होंने कहा कि दिन का तापमान भी बहुत कम है जो लगभग 15-17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. कल रात दिल्ली में घना कोहरा दर्ज किया गया.

आईजीआई हवाई अड्डे पर रात 2:30 बजे से 11:30 बजे तक भीषण कोहरा बना रहा, जो इसे सीजन का सबसे लंबा कोहरा बना रहा है. राजस्थान, पंजाब में 1-2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई लेकिन शीतलहर अभी भी बनी हुई है. हालांकि, आईएमडी के वैज्ञानिक ने बताया कि राजस्थान के चूरू का तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया. उत्तर मध्य प्रदेश के नौगांव का तापमान एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और यह क्षेत्र भी भीषण शीतलहर की चपेट में है. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भीषण शीतलहर का दौर चल रहा है.

  • Delhi | Heart attacks increase in winter, elderly people are more prone to heart attacks but nowadays it can be seen in youth too. To avoid this, outdoor morning walks in winter should be avoided before sunrise: Sr Cardiologist, Dr Manoj Kumar, Fortis Hospital pic.twitter.com/H9SopUJoDj

    — ANI (@ANI) January 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने बताया कि नया पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी की रात से क्षेत्र में प्रवेश करेगा. इस कारण ठंड के प्रकोप में कमी दर्ज की जाएगी. मौसम कार्यालय ने देश के कई हिस्सों में अगले 48 घंटों तक रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. उन्होंने बताया कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट, जबकि राजस्थान, बिहार सहित कई इलाकों ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों में घना कोहरा दर्ज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति इस दौरान कार ड्राइव करेंगे, उन्हें अपनी स्पीड लिमिट करने और सभी सेफ्टी शर्तों को पूरा करने चाहिए.

  • दिल्ली में सफदरजंग में आज 1.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। दिल्ली में दिन का तापमान भी 15-17 डिग्री है। राजस्थान के चूरू में न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस है। 10 जनवरी के बाद से देश में तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होगी: IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर.के. जेनामनी pic.twitter.com/neEoLrwTq3

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में 15 जनवरी तक स्कूल बंद, कड़ाके की ठंड के मद्देनजर सरकार का आदेश

ठंड के दिनों में स्मोकिंग से बचेंः फोर्टिस अस्पताल के सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि ठंड के दिनों में बुजुर्गों में हार्ट अटैक के मामले बढ़ रहे हैं. हालांकि इन दिनों यह समस्या युवाओं में भी देखने को मिला है. इससे बचने के लिए एक्सरसाइज अनिवार्य है, लेकिन इसके लिए ठंड के दिनों में बाहर निकलने से बचना चाहिए. उन्होंने बताया कि जिन लोगों में हृदय से संबंधित समस्याएं हैं, उन्हें इसे जरूर फॉलो करना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह मिथक है कि अल्कोहॉल और स्मोकिंग ठंड में शरीर को गर्म रखता है. इसमें कुछ भी सच्चाई नहीं है. लोगों को अपने घर के अंदर ही कुछ एक्टिविटीज करने चाहिए. बाहर निकलने से जरूर बचें.

(इनपुट-ANI)

ये भी पढ़ेंः दिल्ली कंझावला केस में आरोपियों ने कबूला गुनाह, कहा- पता था नीचे अंजलि फंसी है

Last Updated : Jan 9, 2023, 7:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.