ETV Bharat / state

चिलचिलाती गर्मी में भी नहीं बिक रहा नारियल पानी, लोगों को बारिश का इंतजार - मॉनसून

दिल्ली में इन दिनों पड़ रही चिलचिलाती गर्मी से लोग परेशान हैं. सड़क पर नारियल पानी बेचने वाले से लेकर ऑटो चालक तक परेशान है. हालांकि मौसम विभाग ने 16 जुलाई से राजधानी दिल्ली में अच्छी बारिश का अनुमान जताया है.

People waiting for rain to get relief from heat in Delhi
दिल्ली में गर्मी से राहत के लिए लोगों को बारिश का इंतजार
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 5:05 PM IST

नई दिल्ली: इस साल मॉनसून ने भले ही कुछ दिन पहले राजधानी में दस्तक दे दी हो. लेकिन दिल्लीवासी अभी भी बारिश का इंतजार कर रहे हैं, मॉनसून आने के बाद भी दिल्ली में बारिश नहीं हो रही है. जिसके चलते उमस भरी गर्मी से हर कोई परेशान है, खासतौर पर सड़कों पर रेहड़ी पटरी और वाहन चलाने वाले गर्मी की तपिश को झेल नहीं पा रहे हैं.

दिल्ली में गर्मी से राहत के लिए लोगों को बारिश का इंतजार
नारियल पानी की डिमांड घटी

दिल्ली की सड़कों पर नारियल पानी बेचने वाले शंकरलाल ने बताया कि एक तो पहले ही कोरोना के कारण कोई काम नहीं हो पा रहा है. इतनी गर्मी होने के बाद भी लोग नारियल पानी तक नहीं खरीद रहे हैं. जहां पहले गर्मियां आते ही नारियल पानी की डिमांड बढ़ जाती थी, लेकिन इस बार कोई नारियल पानी नहीं खरीद रहा है. इसके अलावा इस चिलचिलाती धूप में हम सड़क पर पूरा दिन खड़े रहने को मजबूर हैं.

गर्मी से नहीं मिल रही कोई राहत

इसके साथ ही ऑटो चालक आरके चौधरी ने बताया कि इस गर्मी के चलते ऑटो चलाने में भी काफी परेशानी हो रही है. पहले ही सड़कों पर सवारियां नहीं है, दिल्ली से अधिकतर लोग जा चुके हैं ऐसे में ना तो कोई काम हो पा रहा है, ऊपर से इस भीषण गर्मी से भी कोई राहत नहीं मिल रही है.


झमाझम बारिश का इंतजार

वहीं इस साल राजधानी दिल्ली में मॉनसून 2 दिन पहले यानी कि 25 जून को आ गया था. आमतौर पर 27 जून को राजधानी दिल्ली में मॉनसून की शुरुआत होती थीं. लेकिन दो दिन पहले मॉनसून के आने के बाद भी दिल्ली में बारिश नहीं हो रही है. कई इलाकों में एक दो बार रुक-रुक कर बारिश हुई है लेकिन अभी भी दिल्लीवासी उस झमाझम बारिश का इंतजार कर रहे हैं. वहीं मौसम विभाग ने 16 जुलाई से राजधानी दिल्ली में अच्छी बारिश का अनुमान जताया है.

नई दिल्ली: इस साल मॉनसून ने भले ही कुछ दिन पहले राजधानी में दस्तक दे दी हो. लेकिन दिल्लीवासी अभी भी बारिश का इंतजार कर रहे हैं, मॉनसून आने के बाद भी दिल्ली में बारिश नहीं हो रही है. जिसके चलते उमस भरी गर्मी से हर कोई परेशान है, खासतौर पर सड़कों पर रेहड़ी पटरी और वाहन चलाने वाले गर्मी की तपिश को झेल नहीं पा रहे हैं.

दिल्ली में गर्मी से राहत के लिए लोगों को बारिश का इंतजार
नारियल पानी की डिमांड घटी

दिल्ली की सड़कों पर नारियल पानी बेचने वाले शंकरलाल ने बताया कि एक तो पहले ही कोरोना के कारण कोई काम नहीं हो पा रहा है. इतनी गर्मी होने के बाद भी लोग नारियल पानी तक नहीं खरीद रहे हैं. जहां पहले गर्मियां आते ही नारियल पानी की डिमांड बढ़ जाती थी, लेकिन इस बार कोई नारियल पानी नहीं खरीद रहा है. इसके अलावा इस चिलचिलाती धूप में हम सड़क पर पूरा दिन खड़े रहने को मजबूर हैं.

गर्मी से नहीं मिल रही कोई राहत

इसके साथ ही ऑटो चालक आरके चौधरी ने बताया कि इस गर्मी के चलते ऑटो चलाने में भी काफी परेशानी हो रही है. पहले ही सड़कों पर सवारियां नहीं है, दिल्ली से अधिकतर लोग जा चुके हैं ऐसे में ना तो कोई काम हो पा रहा है, ऊपर से इस भीषण गर्मी से भी कोई राहत नहीं मिल रही है.


झमाझम बारिश का इंतजार

वहीं इस साल राजधानी दिल्ली में मॉनसून 2 दिन पहले यानी कि 25 जून को आ गया था. आमतौर पर 27 जून को राजधानी दिल्ली में मॉनसून की शुरुआत होती थीं. लेकिन दो दिन पहले मॉनसून के आने के बाद भी दिल्ली में बारिश नहीं हो रही है. कई इलाकों में एक दो बार रुक-रुक कर बारिश हुई है लेकिन अभी भी दिल्लीवासी उस झमाझम बारिश का इंतजार कर रहे हैं. वहीं मौसम विभाग ने 16 जुलाई से राजधानी दिल्ली में अच्छी बारिश का अनुमान जताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.