ETV Bharat / state

DTC और क्लस्टर बसों से होने वाले हादसों में नहीं आ रही कमी - ACCIDENTS BY DTC BUSES IN YEAR

दिल्ली पुलिस के आंकड़ों बताते हैं कि राजधानी की सड़कों पर कलस्टर बसों के मुकाबले डीटीसी की बसें 2022 में ज्यादा सड़क हादसों को अंजाम दे रही है. 2022 में केवल अक्टूबर तक डीटीसी बसों से 122 सड़क हादसे हुए हैं, जबकि क्लस्टर बसों से केवल अक्टूबर तक ही 94 सड़क हादसे हो चुके हैं.

D
D
author img

By

Published : Dec 9, 2022, 9:14 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में यातायात के सुगमता के लिए सबसे बड़ा साधन डीटीसी और क्लस्टर बस है. सार्वजनिक यातायात का सबसे बड़ा साधन लापरवाह संचालन के चलते सड़कों पर लोगों की जान ले रहा है. पिछले 4 साल में डीटीसी और क्लस्टर बसों से कुल 721 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें कुल 172 लोगों की मौत हो गई. साल दर साल इन हादसों में लगातार वृद्धि हो रही है. ऐसे में बसों के रखरखाव और उनकी अनियंत्रित गति को लेकर सवाल उठ रहे हैं

दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, 2022 में केवल अक्टूबर तक डीटीसी बसों से 122 सड़क हादसे हुए. जबकि, क्लस्टर बसों से केवल अक्टूबर तक ही 94 सड़क हादसे हो चुके हैं. इन हादसों में कुल 44 लोगों ने अपनी जान गवाई है. पुलिस अधिकारी के अनुसार ज्यादातर सड़क हादसों में वाहनों का खराब रखरखाव और अनियंत्रित गति हादसों का कारण बनती है. हालांकि, यातायात पुलिस लगातार लेन में वाहन चलाने और गति सीमा में वाहन चलाए जाने को लेकर कार्यवाही करती है. साथ ही सड़क सुरक्षा अभियान जैसे जागरुकता कार्यक्रम चलाकर लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की जाती है.

दिल्ली यातायात पुलिस के दक्षिणी रेंज के एसीपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि डीटीसी और क्लस्टर बसों से होने वाले हादसों को लेकर के यातायात पुलिस भी लगातार काम कर रही है. यातायात सिपाही लगातार बसों को केवल बस लेन जहां निर्धारित की गई है, वहां चलाने को लेकर निगरानी करते हैं. यदि कोई गलत था या अपनी लेन में चलता हुआ नहीं दिखाई देता तो उस पर चालान किया जाता है.

क्या कहते हैं जिम्मेदार?

डीटीसी बस डिपो में तैनात सीनियर इंजीनियर ने बताया कि बसों की फिटनेस लगातार जांच कर ही उन्हें रवाना किया जाता है. हालांकि, बसों के पुराने होने के कारण कई बार उन में गड़बड़ियां और खामियां सड़क पर ही सामने आ जाती है. डीटीसी के पास सड़कों पर खराब हुई बसों के लिए पायलट वाहन मौजूद है, जो घटनास्थल पर पहुंचकर बसों की मरम्मत कर उन्हें संबंधित रूट पर रवाना करता है.

डीटीसी बस से हुए हादसे और मौतें

वर्षहादसेमौतें
20199720
20207319
20219317
202212624



क्लस्टर बस से हादसे और मौतें

वर्षहादसेमौतें
20196323
20207720
20219829
20229420

नोट : वर्ष 2022 के आंकड़े एक जनवरी से 31 अक्टूबर तक के हैं.

-स्रोत दिल्ली पुलिस

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: राजधानी में यातायात के सुगमता के लिए सबसे बड़ा साधन डीटीसी और क्लस्टर बस है. सार्वजनिक यातायात का सबसे बड़ा साधन लापरवाह संचालन के चलते सड़कों पर लोगों की जान ले रहा है. पिछले 4 साल में डीटीसी और क्लस्टर बसों से कुल 721 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें कुल 172 लोगों की मौत हो गई. साल दर साल इन हादसों में लगातार वृद्धि हो रही है. ऐसे में बसों के रखरखाव और उनकी अनियंत्रित गति को लेकर सवाल उठ रहे हैं

दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, 2022 में केवल अक्टूबर तक डीटीसी बसों से 122 सड़क हादसे हुए. जबकि, क्लस्टर बसों से केवल अक्टूबर तक ही 94 सड़क हादसे हो चुके हैं. इन हादसों में कुल 44 लोगों ने अपनी जान गवाई है. पुलिस अधिकारी के अनुसार ज्यादातर सड़क हादसों में वाहनों का खराब रखरखाव और अनियंत्रित गति हादसों का कारण बनती है. हालांकि, यातायात पुलिस लगातार लेन में वाहन चलाने और गति सीमा में वाहन चलाए जाने को लेकर कार्यवाही करती है. साथ ही सड़क सुरक्षा अभियान जैसे जागरुकता कार्यक्रम चलाकर लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की जाती है.

दिल्ली यातायात पुलिस के दक्षिणी रेंज के एसीपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि डीटीसी और क्लस्टर बसों से होने वाले हादसों को लेकर के यातायात पुलिस भी लगातार काम कर रही है. यातायात सिपाही लगातार बसों को केवल बस लेन जहां निर्धारित की गई है, वहां चलाने को लेकर निगरानी करते हैं. यदि कोई गलत था या अपनी लेन में चलता हुआ नहीं दिखाई देता तो उस पर चालान किया जाता है.

क्या कहते हैं जिम्मेदार?

डीटीसी बस डिपो में तैनात सीनियर इंजीनियर ने बताया कि बसों की फिटनेस लगातार जांच कर ही उन्हें रवाना किया जाता है. हालांकि, बसों के पुराने होने के कारण कई बार उन में गड़बड़ियां और खामियां सड़क पर ही सामने आ जाती है. डीटीसी के पास सड़कों पर खराब हुई बसों के लिए पायलट वाहन मौजूद है, जो घटनास्थल पर पहुंचकर बसों की मरम्मत कर उन्हें संबंधित रूट पर रवाना करता है.

डीटीसी बस से हुए हादसे और मौतें

वर्षहादसेमौतें
20199720
20207319
20219317
202212624



क्लस्टर बस से हादसे और मौतें

वर्षहादसेमौतें
20196323
20207720
20219829
20229420

नोट : वर्ष 2022 के आंकड़े एक जनवरी से 31 अक्टूबर तक के हैं.

-स्रोत दिल्ली पुलिस

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.