ETV Bharat / state

दिल्ली में भी अब पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमाघर, शादी करने वालों को भी राहत

author img

By

Published : Feb 1, 2021, 11:13 AM IST

कोरोना के कम होते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अब सिनेमाघरों को पूरी क्षमता के साथ खोलने का आदेश दे दिया है. वहीं शादी समारोह में इकट्ठे वाली होने वाली भीड़ को लेकर भी छूट दी गई है.

Theaters will now open in Delhi with full capacity
कोरोना संक्रमण दर घटी

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं. बीते दिन कोरोना संक्रमण के 140 नए मामले सामने आए, वहीं संक्रमण दर घटकर पहली बार 0.23 फीसदी के न्यूनतम स्तर पर पहुंच चुकी है. ऐसे में सरकार पाबंदियों पर धीरे धीरे छूट दे रही है. दिल्ली सरकार ने ऐसे छूट से जुड़ी केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन को दिल्ली में भी लागू करने का फैसला किया है.


बढ़ाई गई लोगों की संख्या


इसके अनुसार आज से, दिल्ली में शादी करने वालों को गैदरिंग के मद्देनजर राहत मिली है. दिल्ली सरकार ने अधिकतम लोगों के जमावड़े की संख्या में बढ़ोतरी की है. इसे लेकर सरकार की तरफ से औपचारिक आदेश जारी कर दिया गया है. इस आदेश के मुताबिक, दिल्ली में सामाजिक, धार्मिक, खेल मनोरंजन, सांस्कृतिक, शादी या अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में लोगों की संख्या बढ़ाई का सकती है.

बंद जगह में 200 से ज्यादा नहीं

ऐसे कार्यक्रम से जुड़ी जगह है, तो हॉल के अधिकतम 50 फीसदी लोग अब मौजूद हो सकते हैं, हालांकि यह संख्या 200 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. लेकिन अगर जगह खुली है तो अधिकतम लोगों की संख्या की कोई सीमा नहीं है. आपको बता दें कि इससे पहले नवंबर महीने में जब कोरोना की तीसरी लहर आई थी, तब दिल्ली सरकार ने शादी समारोह में शामिल होने वाले अधिकतम लोगों की संख्या सिर्फ 50 कर दी थी.

सुरक्षा मानकों का रखना होगा ध्यान

इसके अलावा दिल्ली में आज से सिनेमा हॉल अब अपनी पूरी क्षमता के साथ चल सकेंगे. यानी सभी सीटों पर दर्शक बैठकर फिल्म देख सकेंगे. वहीं, स्विमिंग पूल, स्पोर्ट्स इवेंट के लिए स्टेडियम और ट्रेड एग्जीबिशन को भी खोलने की इजाजत दी गई है.

ये भी पढ़ें:-भलस्वा झील में लगा गंदगी का अंबार, अब पर्यटकों ने भी छोड़ा यहां आना


हालांकि इन सब के बीच कोरोना सम्बन्धी सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखना होगा. मास्क अनिवार्य होगा.

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं. बीते दिन कोरोना संक्रमण के 140 नए मामले सामने आए, वहीं संक्रमण दर घटकर पहली बार 0.23 फीसदी के न्यूनतम स्तर पर पहुंच चुकी है. ऐसे में सरकार पाबंदियों पर धीरे धीरे छूट दे रही है. दिल्ली सरकार ने ऐसे छूट से जुड़ी केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन को दिल्ली में भी लागू करने का फैसला किया है.


बढ़ाई गई लोगों की संख्या


इसके अनुसार आज से, दिल्ली में शादी करने वालों को गैदरिंग के मद्देनजर राहत मिली है. दिल्ली सरकार ने अधिकतम लोगों के जमावड़े की संख्या में बढ़ोतरी की है. इसे लेकर सरकार की तरफ से औपचारिक आदेश जारी कर दिया गया है. इस आदेश के मुताबिक, दिल्ली में सामाजिक, धार्मिक, खेल मनोरंजन, सांस्कृतिक, शादी या अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में लोगों की संख्या बढ़ाई का सकती है.

बंद जगह में 200 से ज्यादा नहीं

ऐसे कार्यक्रम से जुड़ी जगह है, तो हॉल के अधिकतम 50 फीसदी लोग अब मौजूद हो सकते हैं, हालांकि यह संख्या 200 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. लेकिन अगर जगह खुली है तो अधिकतम लोगों की संख्या की कोई सीमा नहीं है. आपको बता दें कि इससे पहले नवंबर महीने में जब कोरोना की तीसरी लहर आई थी, तब दिल्ली सरकार ने शादी समारोह में शामिल होने वाले अधिकतम लोगों की संख्या सिर्फ 50 कर दी थी.

सुरक्षा मानकों का रखना होगा ध्यान

इसके अलावा दिल्ली में आज से सिनेमा हॉल अब अपनी पूरी क्षमता के साथ चल सकेंगे. यानी सभी सीटों पर दर्शक बैठकर फिल्म देख सकेंगे. वहीं, स्विमिंग पूल, स्पोर्ट्स इवेंट के लिए स्टेडियम और ट्रेड एग्जीबिशन को भी खोलने की इजाजत दी गई है.

ये भी पढ़ें:-भलस्वा झील में लगा गंदगी का अंबार, अब पर्यटकों ने भी छोड़ा यहां आना


हालांकि इन सब के बीच कोरोना सम्बन्धी सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखना होगा. मास्क अनिवार्य होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.