नई दिल्ली: डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि उत्तम नगर एसएचओ रामकिशोर की देखरेख में कॉन्स्टेबल रमेश ने पेट्रोलिंग के दौरान उस समय बदमाश को पकड़ा, जब वह पुलिस को देख कर भागने की कोशिश कर रहा था. जब इसकी तलाशी ली गई तो इसके पास से एक कंट्री मेड कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
उत्तम नगर: शातिर बदमाश गिरफ्तार, 10 मामले हैं दर्ज - दिल्ली डीसीपी संतोष कुमार मीणा
उत्तम नगर थाना की पुलिस टीम ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से कंट्री मेड कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. गिरफ्तार बदमाश की पहचान शादाब उर्फ मेंडिस के रूप में हुई है. जो जेजे कॉलोनी हस्तसाल का रहने वाला है.
![उत्तम नगर: शातिर बदमाश गिरफ्तार, 10 मामले हैं दर्ज The rogue involved in 10 cases arrested by Delhi Police](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10543303-357-10543303-1612774788643.jpg?imwidth=3840)
बदमाश
नई दिल्ली: डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि उत्तम नगर एसएचओ रामकिशोर की देखरेख में कॉन्स्टेबल रमेश ने पेट्रोलिंग के दौरान उस समय बदमाश को पकड़ा, जब वह पुलिस को देख कर भागने की कोशिश कर रहा था. जब इसकी तलाशी ली गई तो इसके पास से एक कंट्री मेड कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
बदमाश गिरफ्तार.
बदमाश गिरफ्तार.