नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में पर्यावरण समिति की अध्यक्ष और कालका जी से विधायक आतिशी ने सोमवार को एयर क्वालिटी कमीशन से मुलाकात की. इस दौरान जंगपुरा से विधायक प्रवीण कुमार और देवली से विधायक प्रकाश जरवाल भी आतिशी के साथ मौजूद रहे. आतिशी ने कहा कि राजधानी में हर साल इस समय होने वाली प्रदूषण ( Pollution) की समस्या को केंद्र द्वारा बनाए गए एयर क्वालिटी कमीशन (Air quality commission) के सामने रखा गया है. जिसको लेकर कमीशन की तरफ से हमें आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही इन समस्याओं को हल किया जाएगा.
जहरीली हवा से लोगों का सांस लेना मुश्किल
आतिशी ने कहा कि हमने 2 समस्याएं कमीशन के सामने रखी हैं. पहली समस्या जो पंजाब और हरियाणा में पराली जलाई जाती है, उसके चलते राजधानी दिल्ली (Delhi) चैंबर में तब्दील हो जाती है. जहरीली हवा से लोगों को सांस लेना मुश्किल हो जाता है, ऐसे में पूसा इंस्टीट्यूट (Pusa Institute) द्वारा पराली जलाए जाने को लेकर जो हल निकाला गया है. जिसको दिल्ली सरकार द्वारा भी उपयोग किया गया और पराली जलाने की समस्या को खत्म किया गया. ऐसे में एयर क्वालिटी कमीशन पंजाब-हरियाणा की सरकारों को भी ये आदेश दें कि पूसा इंस्टीट्यूट (Pusa Institute) द्वारा पराली से निपटने के लिए जो तरीका ढूंढा है उसका उपयोग करें.
पंजाब-हरियाणा ने पराली की समस्या का हल नहीं निकाला
आतिशी ने कहा कि कमीशन से शिकायत की गई है कि पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए क्योंकि उन्होंने पराली की समस्या को लेकर कोई भी पुख्ता हल नहीं निकाला और लोगों की जान को खतरे में डाला. कमीशन के पास अधिकार है कि वह इनके खिलाफ कार्रवाई कर सकता है. यहां तक कि कोई भी जो पर्यावरण को दूषित करता है उसके खिलाफ 5 साल तक की सजा का भी प्रावधान है.
एयर क्वालिटी कमीशन समस्या का हल निकालेगा
आतिशी ने आगे कहा कि एयर क्वालिटी कमीशन (Air quality commission) की तरफ से हमें आश्वस्त किया गया है कि वह इन समस्याओं पर अध्ययन करेंगे और उन्होंने पूसा इंस्टिट्यूट (Pusa Institute) के साथ ही मीटिंग रखी है. जल्द उनसे मुलाकात की जाएगी और पराली की समस्या को लेकर हल निकाला जाएगा.