नई दिल्ली: दिवाली और छठ पूजा के लिए घर जाने वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है। भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।प्लेटफार्म पर भीड़ न बढ़े इसके लिए रेलवे स्टेशनों के बाहर टेंट लगाकर यात्रियों के बैठने और आराम करने की व्यवस्था की गई है। अतिरिक्त टिकट काउंटर खोलने के साथ अन्य व्यवस्थाएं भी हैं। नई दिल्ली, दिल्ली सराय रोहिल्ला, पुरानी दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल में भीड़भाड़ को देखते हुए पार्सल बुकिंग और पार्सल आवाजाही बंद की गई है।
![दीपावली-छठ को लेकर दी जा रही ये खास सुविधाएं](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/09-11-2023/19982683_info2.jpg)
दिल्ली मंडल के डिविजनल रेलवे मैनेजर सुखविंदर सिंह के मुताबिक स्टेशन पर हेल्प डेस्क चालू किया गया है। जहां यात्रियों की सहायता के लिए रेलवे सुरक्षा बल के कर्मी और टीटीई को तैनात किया गया है। अधिकारियों को नई दिल्ली, दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल स्टेशनों पर स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। बेहतर प्रबंधन के लिए पूर्व की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों को नई दिल्ली में प्लेटफार्म संख्या 16 से और आनंद विहार टर्मिनल में प्लेटफार्म सांख्य 1 से चलाया जा रहा है।
![दीपावली-छठ को लेकर दी जा रही ये खास सुविधाएं](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/09-11-2023/19982683_info2.jpg)
रेलवे स्टेशनों के बाहर बनाए गए पंडाल: नई दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल स्टेशन परिसर में टेंट बनाए गए हैं, जिससे कि लोग पंडाल में बैठें और प्लेटफार्म पर भीड़भाड़ कम रहे। पंडाल में लाइट, पंखा, पानी, पोर्टेबल टॉयलेट, टीवी स्क्रीन, फूड स्टॉल, ट्रेन सूचना डिस्प्ले आदि की व्यवस्था की गई है। पंडाल में दीपावली व छठ के भक्ति गीत भी बजाए जा रहे हैं।
अतिरिक्त काउंटर से मिल रही मदद: आवश्यकता के अनुसार अतिरिक्त टिकट और पूछताछ काउंटर खोले गए हैं। 47 यूटीएस, 6 आरक्षण, 3 पूछताछ काउंटर आनंद विहार टर्मिनल पर तथा 45 यूटीएस, 4 आरक्षण, 4 पूछताछ काउंटर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर खोले गए हैं। इसके अतिरिक्त रेलवे सुरक्षा बल के साथ समन्वय में अतिरिक्त टिकट चेकिंग के कर्मचारियों की तैनाती की गई है।
![दिल्ली रेलवे स्टेशन पर फूड स्टॉल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/09-11-2023/del-ndl-01-deepawali-crowd-train-railway-vis-7211962_09112023091013_0911f_1699501213_12.jpg)
24 घंटे चिकित्सा सुविधा: नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल में मिनी कंट्रोल रूम बनाया गया है. जहां 24 घंटे डॉक्टरों की तैनाती है. हजरत निजामुदीन और दिल्ली सराय रोहिल्ला के लिए एक-एक ऑन कॉल डॉक्टर को नामांकित किया गया है. उत्तर रेलवे केंद्रीय अस्पताल मंडलीय अस्पताल और रेलवे स्टेशनों के पास रेलवे डिस्पेंसरि को रेलवे स्टेशनों पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट पर रखा गया है. नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, दिल्ली सराय रोहिल्ला, हजरत निजामुदीन और आनंद विहार टर्मिनल में 24 घंटे एम्बुलेंस भी तैनात है.
![दिल्ली रेलवे स्टेशन पर खास इंतजाम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/09-11-2023/del-ndl-01-deepawali-crowd-train-railway-vis-7211962_09112023091013_0911f_1699501213_825.jpg)
सुरक्षा में लगे 1300 अतिरिक्त पुलिसकर्मी: त्योहारों के इस मौके पर दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जिसमें अतिरिक्त आरपीएफ व आरपीएसएफ के 1300 जवान तैनात किए गए हैं। साथ ही डॉग स्क्वाड की भी व्यवस्था की गई है।