नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में मंगलवार को अधिकतम तापमान 47 के पार दर्ज किया गया है. इस बीच बढ़ती और कहर बरपाती गर्मी ने आज कई रिकॉर्ड तोड़ डाले. लगातार यह पांचवा दिन है जब दिल्ली और इससे सटे इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि कल यानी 28 मई से दिल्लीवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि आज दिल्ली के सफदरजंग इलाके में अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो सामान्य से 6 डिग्री ज्यादा है. वहीं पालम इलाके में दिल्ली का सर्वाधिक तापमान दर्ज हुआ है, जो 47.2 है. आया नगर इलाके में अधिकतम तापमान 46.7 रहा तो वही लोधी रोड पर यह 45.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बताया गया कि दिल्ली की अधिकतर जगहों पर लू की स्थिति रही. पालम इलाके में लूं के थपेड़ों ने लोगों को परेशान किया.
28 मई से बदलेंगे हालात
श्रीवास्तव बताते हैं कि 28 मई की रात से राजधानी दिल्ली और इससे सटे इलाकों में एक नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर देखने को मिल सकता है. यहां बादलों की गड़गड़ाहट के साथ कई इलाकों में हल्की बारिश आने की भी संभावनाएं हैं. इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और 29 और 30 मई को दिल्ली के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.
रेड अलर्ट किया था जारी
बताते चलें कि इससे पहले राजधानी दिल्ली के लिए मौसम विभाग ने रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. रेड अलर्ट में किसी भी आम नागरिक को अगर बहुत जरूरी काम ना हो तो घर से नहीं निकलने की सलाह दी जाती है. गौरतलब है कि पिछले तीन-चार दिनों से राजधानी दिल्ली का तापमान लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहा है और अपने नए रिकॉर्ड बना रहा है.