नई दिल्ली: नॉर्थ एवेन्यू के एमपी क्लब में आयोजित एक सम्मान समारोह में 17वीं लोकसभा के लिए चुने गए 10 तेली समाज के सांसदों का सम्मानित किया गया. इसके साथ-साथ विभिन्न राज्यों में विधायक या मंत्री जो तेली समाज से आते हैं, उनका भी सम्मान हुआ.
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयदत्त क्षीरसागर ने किया. गौरतलब है कि जयदत्त क्षीरसागर अभी महाराष्ट्र सरकार में मंत्री हैं.
इन नेताओं को किया गया सम्मानित
इस कार्यक्रम में सम्मानित होने वालों में असम के डिब्रूगढ़ से सांसद चुने गए केंद्रीय राज्य मंत्री रामेश्वर तेली, बिहार के भूमि सुधार राज्य मंत्री रामनारायण मंडल, छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, महाराष्ट्र के वर्धा से सांसद रामदास तड़स, कर्नाटक के बालकोट से सांसद पीसी गद्दीगौदार, बिहार के सीतामढ़ी से सांसद सुनील कुमार पिंटू, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से सांसद संगम लाल गुप्ता, छत्तीसगढ़ के महासमुंद से सांसद चुन्नीलाल साहू, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से अरुण साहू, तमिलनाडु के कुड्डालोर से टीआरवीएस रमेश, तमिलनाडु के कृष्णागिरी से चिल्ला कुमार तेली आदि शामिल थे.
देश में 14 करोड़ की जनसंख्या
इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के दर्जन भर से ज्यादा तेली समाज के विधायकों का भी सम्मान किया गया. कार्यक्रम के बारे में मीडिया को बताते हुए अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष गौरी शंकर साहू ने कहा कि देश भर में उनके समाज की जनसंख्या करीब 14 करोड़ है.
इस लिहाज से उनके 54 सांसद होने चाहिए. उन्होंने कहा हम इस प्रतिनिधित्व में साल दर साल आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हमारे लिए यह गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री भी हमारे समाज से आते हैं.