नई दिल्ली: ककरौला इलाके में 14 साल के एक किशोर की तालाब में डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को हरि नगर स्थित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल के मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
डीसीपी सन्तोष मीणा ने आज रात जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर ढाई बजे किशोर के तालाब में डूबने की जानकारी मिली. जिसके बाद बोट क्लब के इंचार्ज हरीश कुमार को इसकी जानकारी दी गई. गोताखोर की मदद से किशोर को तालाब से बाहर निकाला गया. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
डीसीपी ने बताया कि मृतक मंदिर के पास स्थित तालाब के पास गया था, वहां कुछ बच्चे नहा रहे थे. ये भी तालाब में नहाने चला गया और इसी दौरान डूब गया. किशोर की डेड बॉडी का कल पोस्टमार्टम किया जाएगा फिर उसकी बॉडी को परिवार को सुपुर्द कर दिया जाएगा.