नई दिल्ली: मेट्रो का नेटवर्क जिस तरह से बढ़ रहा है, उसी तरह इसमें तकनीकी खराबी के मामले भी बढ़ रहे हैं. शुक्रवार रात ब्लू लाइन की एक मेट्रो से अचानक धुआं उठने लगा, जिसके बाद यात्री नीचे उतर आए. मेट्रो को जांच के लिए डिपो में भेज दिया गया है.
जानकारी के अनुसार ब्लू लाइन की इस मेट्रो में खराबी यमुना बैंक स्टेशन पर आई. प्लेटफार्म पर खड़ी इस मेट्रो से धुआं निकलने लगा. एक-एक कर सभी कोच से धुआं निकलने लगा, जिसके चलते वहां सभी यात्रियों को नीचे उतार दिया गया. इस घटना की वजह से स्टेशन पर भी धुआं फैल गया. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
इस खराबी के चलते मेट्रो को जांच के लिए डिपो ले जाया गया. यहां इसकी जांच की जाएगी. इससे पहले भी मेट्रो कोच से धुआं निकलने की घटनाएं हो चुकी हैं.