नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते दिल्ली सरकार की तरफ से नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. इसी कड़ी में मास्क नहीं पहनने पर 500 से बढ़ाकर 2000 रूपए तक जुर्माना कर दिया गया है. दिल्ली सरकार की तरफ से अलग-अलग इलाकों में सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों की नियमों का पालन करवाने के लिए ड्यूटी लगाई गई है. लेकिन जो लोग लोगों से नियमों का पालन करवाने के लिए कह रहे हैं, वही लोग यमुना विहार स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बुलाई गई एक मीटिंग के दौरान नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट द्वारा कोरोना के नियमों का पालन करवाने के लिए ड्यूटी में तैनात किए गए शिक्षकों की बैठक बुलाई गई थी. स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में बुलाई गई इस बैठक की एक वीडियो और कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें में ना तो शिक्षक सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए दिखें और ना ही एक सीट छोड़कर बैठे नजर आए.
और तो और कई लोग बिना मास्क और गलत तरीके से मास्क पहने हुए भी दिखे. सामने आई तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि हजारों की संख्या में शिक्षक और कर्मचारी स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स में मौजूद हैं जो ना तो एक सीट छोड़कर बैठे हैं. और ना ही सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं ऐसे में लगातार अनाउंसमेंट भी की जा रही है, कि लोग सोशल डिस्टेंस के साथ बैठें और एक दूसरे से बात ना करें. लेकिन इस बैठक में मौजूद कोई भी नियमों का पालन नहीं कर रहा.