नई दिल्ली: 'कामयाबी का जुनून होना चाहिए फिर मुश्किलों की क्या औकात' यह लाइन सटीक बैठती है डॉ. हंसराज सुमन पर, जिन्होंने जीवन के तमाम संघर्षों को पार करते हुए 59 साल की उम्र में दिल्ली विश्वविद्यालय से PHD डिग्री हासिल की. डॉ. सुमन ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता - पिता को दिया है. बता दें कि वर्तमान में वह डीयू के ऑरोबिंदो कॉलेज में हिंदी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर हैं.
वहीं ईटीवी भारत ने 59 वर्ष में पीएचडी की डिग्री हासिल करने वाले डॉ. हंसराज सुमन से बात की और जानने की कोशिश की कि उम्र के इस पड़ाव तक पहुंचने के बाद भी डिग्री हासिल करने का जज़्बा उनमें कैसे बना रहा. इस पर उन्होंने इसका श्रेय अपने माता पिता को दिया. उन्होंने बताया कि यह उनके माता - पिता का ही सपना था कि वह डीयू से पढ़ाई कर डिग्री हासिल करें जो आज पूरा हुआ है.
मां-बाप के न होने का गम
डॉ. हंसराज सुमन ने बताया कि लॉकडाउन के चलते उन्हें भरोसा नहीं था कि इस बार उन्हें फिजिकल डिग्री मिलेगी. लेकिन 97वें दीक्षांत समारोह के आयोजन से उन्हें बहुत खुशी हुई. उन्होंने बताया कि यह उनके माता पिता का सपना था, जिसे अब जाकर पूरा कर पाया हूं. लेकिन जिन मां बाप का ये सपना था, अफसोस उनमें से आज कोई मौजूद नहीं है.