नई दिल्ली: दुनिया में दूसरे नंबर का टीवी कॉरपोरेशन TCL ने बिल्कुल नया और इन्नोवेटिव रेंज का 4K टीवी लॉन्च कर दिया है. जोकि अत्याधुनिक गूगल सर्टिफाइड एंड्रॉयड पाई 9.0 से संचालित है.
TCL का कहना है कि ये टीवी भारतीय यूजर्स को टीवी देखने का पूरा नजरिया बदल देगा. इसके लिए टीवी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया गया है. जिसकी लॉन्चिंग शुक्रवार को दोपहर करीब 12:00 बजे की गई.
ECL ने 3 तरह के TV किए लॉन्च
आपको बता दें कि ईसीएल ने तीन तरह के टीवी को अभी मार्केट में लॉन्च किया है. कंपनी की मानें तो उनका कहना है कि यह नया टीवी बिना किसी परेशानी वाला गैजेट बन जाता है.
रिमोट से जरिए कर सकते है नियंत्रित
जिससे केवल टीवी के साथ साथ अन्य स्मार्ट होम डिवाइस जैसे स्मार्टफोन रोबोट, स्पीकर्स, आदि तमाम चीजों को भी नियंत्रित किया जा सकता है.
उनका कहना है कि गूगल एंड्राइड टीवी प्रमाणित नवीनतम एलईडी, अल्ट्रा एचडी, एंड्राइड स्मार्ट टीवी का उपयोग करता है. और टीवी की वजह से रिमोट कंट्रोल के बिना गैजेट मूल रूप से काम करता है.
इसके अलावा स्पोर्टस फिचर के साथ टीवी में ऑन गोइंग मैच का ऑप्शन आता है, जिससे सबसे इजी स्पोर्ट्स देखने का अनुभव मिलता है.
आपको बता दें कि P8S सीरीज में 65 इंच और 55 इंच वेरिएंट्स है और P8E सीरीज में तीन वेरिएंट्स 55 इंच 50 इंच और 43 इंच उपलब्ध है और वहीं पी 8 सीरीज में 43 इंच 50 इंच और 55 साइजों में उपलब्ध है.
स्मार्ट होम अप्लायंस की कैटेगरी में नए अध्याय की शुरुआत
लॉन्चिंग पर टिप्पणी करते हुए टीसीएल इंडिया के कंट्री मैनेजर श्री माइक जैन ने कहा हम अपनी बिरादरी के सदस्यों के लिए पी 8 सीरीज को आधिकारिक लॉन्च करके बहुत खुश हैं.
हमारी नवीनतम स्मार्ट टीवी सीरीज भारत में स्मार्ट होम अप्लायंस कैटेगरी में एक नए अध्याय की शुरुआत करने जा रही है और इसके लिए हमने सेग्मेंट में आगे बढ़ने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में नई टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है.