ETV Bharat / state

Theft In Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में यात्रा के दौरान बरतें ये सावधानियां, वरना कट जाएगी आपकी जेब - दिल्ली की ताजा खबरें

दिल्ली मेट्रो लाखों लोगों के लिए रोज एक से दूसरे जगह जाने का सबसे सस्ता साधन है, लेकिन इन दिनों मेट्रो में अपराध के भी मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसमें चोरी सबसे ज्यादा है. आइए जानते हैं वो बातें, जिन्हें फॉलो कर आप मेट्रो में ऐसी घटना से बच सकते हैं.

precautions while traveling in delhi metro
precautions while traveling in delhi metro
author img

By

Published : Aug 16, 2023, 5:36 PM IST

Updated : Aug 16, 2023, 6:29 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी की सबसे सुरक्षित सार्वजनिक परिवहन सेवा दिल्ली मेट्रो में भी सफर करना सुरक्षित नहीं रह गया है. तमाम सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा जांच के बावजूद दिल्ली मेट्रो में भी जेबतराशी करने वाले चोर-उचक्के सक्रिय हैं, जो मौका देखते ही जेब पर हाथ साफ कर देते हैं. हालांकि, मेट्रो में चोरी करके भागना काफी कठिन है. इसलिए आरोपी पकड़े जाते हैं, लेकिन वे तभी पकड़े जाते हैं, जब पीड़ित समय पर इसकी शिकायत करते हैं.

डीसीपी मेट्रो डॉ. जी राम गोपाल नाइक का कहना है कि दिल्ली मेट्रो में ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले ज्यादातर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाता है. इनकी धरपकड़ के लिए लगातार अभियान भी चलाए जाते हैं.

महिला चोरों का गिरोह भी है सक्रिय: 14 अगस्त को आंध प्रदेश निवासी कौशिक, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से कीर्ति नगर मेट्रो जा रहे थे. कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन पहुंचने पर उन्हें पता चला कि उनके बैग से एक लाख रुपए कैश और आधार कार्ड चोरी कर लिया गया है. शिकायत पर राजीव चौक मेट्रो पुलिस स्टेशन पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. कई सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के बाद मेट्रो पुलिस ने चार महिलाओं को गिरफ्तार किया.

यात्रा के दौरान इन बातों का रखें ध्यान
यात्रा के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

एस्केलेटर पर चढ़ते समय रहें सावधान: एक अन्य मामले में केंद्रीय विद्यालय में अध्यापक पद पर तैनात कमल कुमार, छह जुलाई को धौला कुआं से मेट्रो पकड़कर नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन गए. वहां एस्केलेटर से ऊपर जाते समय उनके पीछे खड़े एक व्यक्ति ने उनका पर्स निकाल लिया. जब उन्होंने युवक से इसके बारे में पूछा तो उसने पर्स निकालने की बात से मना कर दिया. इसके बाद कमल कुमार ने युवक को पकड़कर सीआईएसएफ के हवाले कर दिया.

इसके बाद जब सीआईएसएफ जवानों ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो पता चला कि युवक ने कमल कुमार की जेब से पर्स निकालकर अपने एक साथी को पकड़ा दिया था, जो मौके से भाग गया था. इसके बाद सीआईएसएफ जवान ने युवक से अपने साथी को फोन करवाकर बहाने से बुलवाया और उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान मोहम्मद मुजाहिद और फरमान के रूप में हुई थी.

यह भी पढ़ें-मेट्रो स्टेशन पर युवती के सामने अश्लील हरकत करने वाला युवक गिरफ्तार

पीड़ितों की सतर्कता से दबोचे जा रहे आरोपी: एक निजी कंपनी में काम करने वाले अंगद कुमार 25 मार्च को किसी काम से मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन गए. मेट्रो रुकने से पहले उनकी जेब से एक युवक ने उनका मोबाइल निकाल लिया. हालांकि, उन्हें इस बात का पता चल गया, जिसके बाद उन्होंने युवक को दबोचकर मेट्रो पुलिस के हवाले कर दिया.

वहीं, सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद इस बात की पुष्टि भी हो गई कि युवक ने मोबाइल निकाला था. इसके बाद मेट्रो पुलिस में मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसकी पहचान नरेंद्र के रूप में हुई. दिल्ली मेट्रो से ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें लोगों की सूझबूझ से उनके सामान उन्हें वापस मिल गए.

यह भी पढ़ें-Crime in Delhi: मेट्रो में चोरी करने वाली चार महिला चोर गिरफ्तार, पहले से आपराधिक मामले हैं दर्ज

नई दिल्ली: राजधानी की सबसे सुरक्षित सार्वजनिक परिवहन सेवा दिल्ली मेट्रो में भी सफर करना सुरक्षित नहीं रह गया है. तमाम सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा जांच के बावजूद दिल्ली मेट्रो में भी जेबतराशी करने वाले चोर-उचक्के सक्रिय हैं, जो मौका देखते ही जेब पर हाथ साफ कर देते हैं. हालांकि, मेट्रो में चोरी करके भागना काफी कठिन है. इसलिए आरोपी पकड़े जाते हैं, लेकिन वे तभी पकड़े जाते हैं, जब पीड़ित समय पर इसकी शिकायत करते हैं.

डीसीपी मेट्रो डॉ. जी राम गोपाल नाइक का कहना है कि दिल्ली मेट्रो में ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले ज्यादातर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाता है. इनकी धरपकड़ के लिए लगातार अभियान भी चलाए जाते हैं.

महिला चोरों का गिरोह भी है सक्रिय: 14 अगस्त को आंध प्रदेश निवासी कौशिक, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से कीर्ति नगर मेट्रो जा रहे थे. कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन पहुंचने पर उन्हें पता चला कि उनके बैग से एक लाख रुपए कैश और आधार कार्ड चोरी कर लिया गया है. शिकायत पर राजीव चौक मेट्रो पुलिस स्टेशन पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. कई सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के बाद मेट्रो पुलिस ने चार महिलाओं को गिरफ्तार किया.

यात्रा के दौरान इन बातों का रखें ध्यान
यात्रा के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

एस्केलेटर पर चढ़ते समय रहें सावधान: एक अन्य मामले में केंद्रीय विद्यालय में अध्यापक पद पर तैनात कमल कुमार, छह जुलाई को धौला कुआं से मेट्रो पकड़कर नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन गए. वहां एस्केलेटर से ऊपर जाते समय उनके पीछे खड़े एक व्यक्ति ने उनका पर्स निकाल लिया. जब उन्होंने युवक से इसके बारे में पूछा तो उसने पर्स निकालने की बात से मना कर दिया. इसके बाद कमल कुमार ने युवक को पकड़कर सीआईएसएफ के हवाले कर दिया.

इसके बाद जब सीआईएसएफ जवानों ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो पता चला कि युवक ने कमल कुमार की जेब से पर्स निकालकर अपने एक साथी को पकड़ा दिया था, जो मौके से भाग गया था. इसके बाद सीआईएसएफ जवान ने युवक से अपने साथी को फोन करवाकर बहाने से बुलवाया और उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान मोहम्मद मुजाहिद और फरमान के रूप में हुई थी.

यह भी पढ़ें-मेट्रो स्टेशन पर युवती के सामने अश्लील हरकत करने वाला युवक गिरफ्तार

पीड़ितों की सतर्कता से दबोचे जा रहे आरोपी: एक निजी कंपनी में काम करने वाले अंगद कुमार 25 मार्च को किसी काम से मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन गए. मेट्रो रुकने से पहले उनकी जेब से एक युवक ने उनका मोबाइल निकाल लिया. हालांकि, उन्हें इस बात का पता चल गया, जिसके बाद उन्होंने युवक को दबोचकर मेट्रो पुलिस के हवाले कर दिया.

वहीं, सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद इस बात की पुष्टि भी हो गई कि युवक ने मोबाइल निकाला था. इसके बाद मेट्रो पुलिस में मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसकी पहचान नरेंद्र के रूप में हुई. दिल्ली मेट्रो से ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें लोगों की सूझबूझ से उनके सामान उन्हें वापस मिल गए.

यह भी पढ़ें-Crime in Delhi: मेट्रो में चोरी करने वाली चार महिला चोर गिरफ्तार, पहले से आपराधिक मामले हैं दर्ज

Last Updated : Aug 16, 2023, 6:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.