नई दिल्ली: देश में महिलाओं और बच्चियों के साथ हो रहा अपराधों पर दिल्ली महिला आयोग ने चिंता जाहिर की है, आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि देश में छोटी-छोटी बच्चियों के साथ हो रहे रेप, मर्डर जैसी घटनाओं पर सरकार को और भी ज्यादा कड़े कदम उठाने की जरूरत है.
दिल्ली महिला आयोग ने अलीगढ़ में बच्ची की हत्या मामले में प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की है.
बच्चियों से क्राइम पर आयोग चिंतित
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बातचीत में कहा कि छोटी-छोटी बच्चियों के साथ जो अपराध हो रहे हैं, वो बेहद ही शर्मसार करने वाले हैं और देश के लिए बहुत ही निराशाजनक है. 8 साल की बच्ची, 8 महीने की बच्ची यहां तक कि 2 साल तक की बच्ची के साथ जिस तरह की जघन्य घटना घटी है, उस पर कड़ा कदम उठाने की जरूरत है.
स्वाति मालीवाल ने ये भी कहा कि आज दिल्ली रेप कैपिटल बन चुकी है और सिर्फ दिल्ली में ही नहीं देश भर में इस तरीके की घटनाएं बढ़ रही है चाहे हम मध्य प्रदेश की बात करें, जम्मू कश्मीर की बात करें या फिर दिल्ली की हर जगह इस तरीके के अपराध बच्चियों और महिलाओं के खिलाफ हो रहे हैं.
31000 से भी ज्यादा मामलों में नहीं हुई कोई सुनवाई
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि पिछले कुछ सालों में महिलाओं के प्रति अपराध का आंकड़ा बढ़ा है, ये आंकड़ा दिल्ली पुलिस ने जारी किया है जिसमें 31 हजार से ज्यादा मामले सामने आए है जबकि सिर्फ 150 के करीब मामलों में अपराधियों को सजा मिल पाई है. जिससे सवाल ये उठता है कि महिलाएं आखिर कैसे सुरक्षित हो सकती हैं.
DCW अध्यक्ष ने ये भी कहा कि पुलिस की व्यवस्था और सरकार की जिम्मेदारी को बढ़ाने की जरूरत है ठीक से सुचारू रूप से चलाने की जरूरत है तभी अपराधों में कमी आ सकती है.
'मेट्रो में फ्री सफर का समर्थन'
वहीं जब उनसे महिलाओं के मेट्रो-बस में फ्री सेवा देने के प्रस्ताव पर सवाल किया गया तो उन्होंने इसका समर्थन किया और कहा कि ये एक अच्छी पहल है इससे महिलाएं सफर के दौरान सुरक्षित महसूस करेंगी साथ ही जो महिलाएं मेट्रो या बस मे पैसे ना होने के कारण सफर नहीं कर पाती वह भी इनमें सफर कर पाएंगी.
'महिलाओं को जागरूक करने के लिए कर रहे प्रयास'
महिलाओं की भीतर जागरुकता के सवाल पर उन्होंने कहा कि दिल्ली महिला आयोग लगातार प्रयास कर रहा है. महिला आयोग की तरफ से पदयात्रा भी निकाली जा रही है.
लोगों के बीच पहुंचने के लिए उनसे मिलकर पर्चे बांटे जा रहे हैं. क्योंकि दूरदराज की बात की जाए या फिर दिल्ली की आज भी कई ऐसे इलाके हैं जहां महिलाओं को महिला आयोग के बारे में पता नहीं है.
हालांकि स्वाति मालीवाल ये जरूर बता रही है कि पिछले 3 सालों में 55,000 केसों की सुनवाई की गई, महिला आयोग की हेल्पलाइन नंबर 181 पर दो लाख से ज्यादा कॉल्स को अटेंड किया गया है लोगों में जागरूकता फैलाई जा रही है जिससे महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों में कमी आ सके.