नई दिल्ली: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर सिटिजन अमेंडमेंट एक्ट और एनआरसी के विरोध में अलग-अलग संगठनों की ओर से मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन करने की अपील की गई थी. इसी कड़ी में स्वराज इंडिया पार्टी के संस्थापक योगेंद्र यादव को राजघाट पहुंचने से पहले दिल्ली पुलिस ने दिल्ली गेट पर हिरासत में ले लिया.
योगेंद्र यादव को पुलिस ने हिरासत में लिया
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को जैसे ही दिल्ली गेट, राजघाट आदि बताए गए अलग-अलग स्थानों पर पहुंचने लगे. उन्हें वहां हिरासत में लेना शुरू कर दिया.
इसी कड़ी में स्वराज इंडिया पार्टी के संस्थापक योगेंद्र यादव को पुलिस ने दिल्ली गेट पर पहुंचते ही उन्हें हिरासत में ले लिया. उनके साथ लेफ्ट के नेता विजू कृष्णन और जेएनयू सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों प्रोफेसर और छात्रों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
बता दें कि प्रदर्शन के चलते दिल्ली गेट राजघाट जामा मस्जिद बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद हैं.