नई दिल्लीः जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा की स्थापना के बाद अब स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर एक सप्ताह तक आयोजित होने वाले स्वामी विवेकानंद यूथ फेस्टिवल के कार्यक्रम की घोषणा हो गई है. बता दें कि यह यूथ फेस्टिवल 6 जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा. यह जानकारी जेएनयू के कुलपति प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार ने ट्वीट करते हुए दी.
स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर 12 जनवरी को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल छात्रों को संबोधित करेंगे. बता दें कि जेएनयू में स्वामी विवेकानंद यूथ फेस्टिवल 6 जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा. इस कड़ी में रोजाना शाम 4 बजे से 5:30 बजे तक एक लेक्चर का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा 9 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय सेमिनार शाम 5 बजे से 7 बजे तक आयोजित किया जाएगा.
कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
वहीं 9 जनवरी से 11 जनवरी तक बैडमिंटन और टेबल टेनिस खेल का आयोजन किया जाएगा. वहीं 6 जनवरी से 10 जनवरी तक डिक्लेमशन, स्पीच, निबंध लेखन प्रतियोगिता, स्टोरी टेलिंग, रेलीवेंस ऑफ स्वामी विवेकानंद थॉट एंड फिलासफी फॉर यूथ (यह केवल जेएनयू के पूर्व छात्रों के लिए होगा). मालूम हो कि इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए छात्रों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
यह भी पढ़ेंः-JNU: शिक्षा मंत्री ने इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट भवन का किया शिलान्यास