ETV Bharat / state

मंडोली जेल में बढ़ने लगी सुशील की धड़कन, जानिए क्या है वजह... - सुशील कुमार तिहाड़ जेल

मंगलवार को क्वारंटीन अवधि खत्म होने पर सुशील कुमार को तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया जा सकता है, जहां लॉरेंस बिश्नोई मौजूद है. इस बात से पहलवान काफी चिंतित लग रहा है. सुशील ने जेल प्रशासन को भी बताया है कि उसकी जान को लॉरेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी गैंग से खतरा है.

sushil kumar tension increasing in jail
मंडोली जेल में बढ़ने लगी सुशील की धड़कन
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 12:09 PM IST

नई दिल्लीः मंडोली जेल में बंद हत्या के आरोपी सुशील पहलवान की धड़कने एक बार फिर बढ़ने लगी है. जेल में वह बेचैन दिख रहा है. दिनभर वह अपनी सेल में चिंतित दिख रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह उसका क्वारंटीन पीरियड खत्म होना है. मंगलवार को क्वारंटीन अवधि खत्म होने पर उसे तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया जा सकता है, जहां लॉरेंस बिश्नोई मौजूद है.

जानकारी के अनुसार पहलवान सागर की हत्या के मामले में बीते 23 मई को सुशील कुमार को गिरफ्तार किया था. 2 जून को उसे पुलिस रिमांड खत्म होने पर मंडोली जेल में भेजा गया था. यहां जेल संख्या 15 में सुशील को अलग सेल के भीतर 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया गया था.

पहलवान को किस बात का है डर...

सुशील जब जेल पहुंचा तो मंडोली जेल में ही कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को भी रखा गया था. सुशील ने लॉरेंस से अपनी जान को खतरा बताया था. जेल प्रसाशन ने अगले दिन लॉरेंस बिश्नोई एवं उसके साथी संपत नेहरा को मंडोली जेल से तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया था. उनके मंडोली जेल से जाने के बाद सुशील ने राहत की सांस ली थी.

ये भी पढ़ेंः-बुरा फंसा सुशील ! जिसने सलमान खान को था धमकाया, अब उसे से लिया पंगा

जेल में बेचैन हो रहा सुशील

जेल सूत्रों में बताया कि सुशील जब जेल में आया तो वह काफी परेशान था. लेकिन यहां से लॉरेंस बिश्नोई के शिफ्ट होने पर वह सामान्य हो गया था. लेकिन क्वारंटीन अवधि खत्म होने का समय जैसे-जैसे करीब आ रहा है, उसकी बेचैनी बढ़ने लगी है. उसे इस बात का डर सता रहा है कि कहीं उसे तिहाड़ जेल न शिफ्ट कर दिया जाए, जहां लॉरेंस बिश्नोई मौजूद है. जेल की सेल में दिनभर सुशील चक्कर काटता हुआ दिखता है. उसने जेल प्रशासन को भी बताया है कि उसकी जान को लॉरेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी गैंग से खतरा है.

बुधवार को भेजा जा सकता है तिहाड़ जेल

जेल सूत्रों के अनुसार प्रत्येक कैदी की तरह सुशील को भी 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया गया था. इसकी अवधि मंगलवार को समाप्त हो रही है. इसके बाद उसे नाम के अनुसार तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया जा सकता है. लेकिन जिस तरह से उसने अपनी जान को लॉरेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी गैंग से खतरा बताया है, उसके चलते अभी जेल प्रशासन इस पर विचार कर रहा है.

जेल प्रशासन सुशील को तिहाड़ जेल की जगह रोहिणी जेल में भी शिफ्ट कर सकता है. जेल में सुशील की सुरक्षा को लेकर उचित इंतजाम भी किये जायेंगे. मंडोली जेल में भी सुशील की सुरक्षा को लेकर इंतजाम किया गया है. किसी भी कैदी को अगर खतरा होता है, तो जेल प्रशासन द्वारा उसकी सुरक्षा का बंदोबस्त किया जाता है.

रेगुलर जेल में क्वारंटीन होंगे कैदी

तिहाड़ जेल प्रशासन ने मंडोली जेल में सभी कैदियों को क्वारंटीन करने की व्यवस्था आज से समाप्त कर दी है. संक्रमण के मामले बढ़ने पर मंडोली जेल संख्या 15 में प्रत्येक नए कैदी को 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया जाता था. लेकिन अब कैदी को उसके रेगुलर जेल सीधे ले जाया जाएगा. वहां पर उसे 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया जाएगा. इसके लिए सभी जेल में प्रशासन द्वारा व्यवस्था की गई है.

नई दिल्लीः मंडोली जेल में बंद हत्या के आरोपी सुशील पहलवान की धड़कने एक बार फिर बढ़ने लगी है. जेल में वह बेचैन दिख रहा है. दिनभर वह अपनी सेल में चिंतित दिख रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह उसका क्वारंटीन पीरियड खत्म होना है. मंगलवार को क्वारंटीन अवधि खत्म होने पर उसे तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया जा सकता है, जहां लॉरेंस बिश्नोई मौजूद है.

जानकारी के अनुसार पहलवान सागर की हत्या के मामले में बीते 23 मई को सुशील कुमार को गिरफ्तार किया था. 2 जून को उसे पुलिस रिमांड खत्म होने पर मंडोली जेल में भेजा गया था. यहां जेल संख्या 15 में सुशील को अलग सेल के भीतर 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया गया था.

पहलवान को किस बात का है डर...

सुशील जब जेल पहुंचा तो मंडोली जेल में ही कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को भी रखा गया था. सुशील ने लॉरेंस से अपनी जान को खतरा बताया था. जेल प्रसाशन ने अगले दिन लॉरेंस बिश्नोई एवं उसके साथी संपत नेहरा को मंडोली जेल से तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया था. उनके मंडोली जेल से जाने के बाद सुशील ने राहत की सांस ली थी.

ये भी पढ़ेंः-बुरा फंसा सुशील ! जिसने सलमान खान को था धमकाया, अब उसे से लिया पंगा

जेल में बेचैन हो रहा सुशील

जेल सूत्रों में बताया कि सुशील जब जेल में आया तो वह काफी परेशान था. लेकिन यहां से लॉरेंस बिश्नोई के शिफ्ट होने पर वह सामान्य हो गया था. लेकिन क्वारंटीन अवधि खत्म होने का समय जैसे-जैसे करीब आ रहा है, उसकी बेचैनी बढ़ने लगी है. उसे इस बात का डर सता रहा है कि कहीं उसे तिहाड़ जेल न शिफ्ट कर दिया जाए, जहां लॉरेंस बिश्नोई मौजूद है. जेल की सेल में दिनभर सुशील चक्कर काटता हुआ दिखता है. उसने जेल प्रशासन को भी बताया है कि उसकी जान को लॉरेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी गैंग से खतरा है.

बुधवार को भेजा जा सकता है तिहाड़ जेल

जेल सूत्रों के अनुसार प्रत्येक कैदी की तरह सुशील को भी 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया गया था. इसकी अवधि मंगलवार को समाप्त हो रही है. इसके बाद उसे नाम के अनुसार तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया जा सकता है. लेकिन जिस तरह से उसने अपनी जान को लॉरेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी गैंग से खतरा बताया है, उसके चलते अभी जेल प्रशासन इस पर विचार कर रहा है.

जेल प्रशासन सुशील को तिहाड़ जेल की जगह रोहिणी जेल में भी शिफ्ट कर सकता है. जेल में सुशील की सुरक्षा को लेकर उचित इंतजाम भी किये जायेंगे. मंडोली जेल में भी सुशील की सुरक्षा को लेकर इंतजाम किया गया है. किसी भी कैदी को अगर खतरा होता है, तो जेल प्रशासन द्वारा उसकी सुरक्षा का बंदोबस्त किया जाता है.

रेगुलर जेल में क्वारंटीन होंगे कैदी

तिहाड़ जेल प्रशासन ने मंडोली जेल में सभी कैदियों को क्वारंटीन करने की व्यवस्था आज से समाप्त कर दी है. संक्रमण के मामले बढ़ने पर मंडोली जेल संख्या 15 में प्रत्येक नए कैदी को 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया जाता था. लेकिन अब कैदी को उसके रेगुलर जेल सीधे ले जाया जाएगा. वहां पर उसे 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया जाएगा. इसके लिए सभी जेल में प्रशासन द्वारा व्यवस्था की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.