ETV Bharat / state

सुशील कुमार का अकेले नहीं लग रहा मन, जेल प्रशासन से की टीवी लगाने की मांग

सागर पहलवान की हत्या के मामले में तिहाड़ जेल में बंद पहलवान सुशील कुमार का जेल में समय नहीं कट रहा है. उसने जेल प्रशासन को पत्र लिखकर टीवी लगाने की मांग की है.

Sushil Kumar demanded install TV to tihad jail administration
सुशील कुमार का अकेले नहीं लग रहा मन
author img

By

Published : Jul 4, 2021, 11:40 AM IST

नई दिल्ली: सागर पहलवान की हत्या के मामले में तिहाड़ जेल में बंद पहलवान सुशील कुमार ने जेल प्रशासन से प्रोटीन डाइट के बाद अब टीवी की मांग की है. इसे लेकर सुशील कुमार ने जेल प्रशासन को एक पत्र भी लिखा है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि जेल में अकेले रहते हुए उनका मन नहीं लग रहा. इसलिए उन्हें टीवी रखने की सुविधा प्रदान की जाए.

किया जा रहा विचार
तिहाड़ जेल से जुड़े सूत्रों ने बताया कि पहलवान सुशील कुमार द्वारा जेल के अंदर टीवी की मांग किए जाने का मामला तिहाड़ जेल हेड क्वार्टर तक पहुंच गया है, जहां इस पर फैसला लिया जाएगा. अगर तिहाड़ जेल के उच्च अधिकारियों को लगता है कि सुशील कुमार को टीवी की जरूरत है तो उन्हें टीवी भी दिया जा सकता है. सूत्रों ने बताया कि तिहाड़ जेल प्रशासन सभी परिस्थितियों पर गौर करने के बाद ही कोई फैसला करेगी.

सुशील के साथ सेल्फी लेकर फंसे पुलिसकर्मी, जांच के आदेश

अकेले सेल में है बन्द
गौरतलब है कि सागर पहलवान की हत्या के मामले में गिरफ्तार सुशील कुमार को कुछ दिन पहले मंडोली जेल से तिहाड़ के जेल नंबर 2 में शिफ्ट किया गया है, जहां उन्हें अलग सेल में रखा गया है. आमतौर पर एक सेल में दो से तीन कैदियों को रखा जाता है लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से सुशील कुमार को सेल में अकेले रखा गया है.

Sagar Dhankar Murder Case: तिहाड़ जेल में शिफ्ट हो सकता है पहलवान सुशील कुमार

तिहाड़ जेल से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सुशील कुमार को जेल में मिलने वाला खाना ही दिया जा रहा है, लेकिन खाने की मात्रा थोड़ी बढ़ा दी गई है. जेल में कई कैदियों की डाइट सामान्य से कम होती और ऐसे में खाना बर्बाद ना हो इसलिए ज्यादा खाने वाले कैदियों को आमतौर पर थोड़ा ज्यादा खाना दिया जाता है.

जेल की खुराक से नहीं भरता मेरा पेट : पहलवान सुशील कुमार

नई दिल्ली: सागर पहलवान की हत्या के मामले में तिहाड़ जेल में बंद पहलवान सुशील कुमार ने जेल प्रशासन से प्रोटीन डाइट के बाद अब टीवी की मांग की है. इसे लेकर सुशील कुमार ने जेल प्रशासन को एक पत्र भी लिखा है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि जेल में अकेले रहते हुए उनका मन नहीं लग रहा. इसलिए उन्हें टीवी रखने की सुविधा प्रदान की जाए.

किया जा रहा विचार
तिहाड़ जेल से जुड़े सूत्रों ने बताया कि पहलवान सुशील कुमार द्वारा जेल के अंदर टीवी की मांग किए जाने का मामला तिहाड़ जेल हेड क्वार्टर तक पहुंच गया है, जहां इस पर फैसला लिया जाएगा. अगर तिहाड़ जेल के उच्च अधिकारियों को लगता है कि सुशील कुमार को टीवी की जरूरत है तो उन्हें टीवी भी दिया जा सकता है. सूत्रों ने बताया कि तिहाड़ जेल प्रशासन सभी परिस्थितियों पर गौर करने के बाद ही कोई फैसला करेगी.

सुशील के साथ सेल्फी लेकर फंसे पुलिसकर्मी, जांच के आदेश

अकेले सेल में है बन्द
गौरतलब है कि सागर पहलवान की हत्या के मामले में गिरफ्तार सुशील कुमार को कुछ दिन पहले मंडोली जेल से तिहाड़ के जेल नंबर 2 में शिफ्ट किया गया है, जहां उन्हें अलग सेल में रखा गया है. आमतौर पर एक सेल में दो से तीन कैदियों को रखा जाता है लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से सुशील कुमार को सेल में अकेले रखा गया है.

Sagar Dhankar Murder Case: तिहाड़ जेल में शिफ्ट हो सकता है पहलवान सुशील कुमार

तिहाड़ जेल से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सुशील कुमार को जेल में मिलने वाला खाना ही दिया जा रहा है, लेकिन खाने की मात्रा थोड़ी बढ़ा दी गई है. जेल में कई कैदियों की डाइट सामान्य से कम होती और ऐसे में खाना बर्बाद ना हो इसलिए ज्यादा खाने वाले कैदियों को आमतौर पर थोड़ा ज्यादा खाना दिया जाता है.

जेल की खुराक से नहीं भरता मेरा पेट : पहलवान सुशील कुमार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.