नई दिल्लीः जेल में बंद सुशील को अभी जिस गैंगस्टर से सबसे ज्यादा खतरा है, किसी समय उससे सलमान खान को भी खतरा था. जोधपुर जेल में बंद रहने के दौरान उसने सलमान खान को काले हिरण का शिकार करने की वजह से जान से मारने की धमकी दी थी. यह गैंगस्टर है तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi). 20 से ज्यादा आपराधिक वारदातों में शामिल लॉरेंस पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा एवं राजस्थान के बाद दिल्ली में भी अपने पैर पसार रहा है. बीते एक साल में NCR के भीतर उसके गुर्गे दर्जन भर से ज्यादा हत्या कर चुके हैं.
जानकारी के अनुसार, सुशील पहलवान ने सागर के साथ जिस सोनू महाल को पीटा था, वह काला जठेड़ी का भांजा है. काला जठेड़ी-लॉरेंस बिश्नोई अभी के समय में सबसे खतरनाक गैंग है. काला जठेड़ी से जहां सुशील को जेल के बाहर फरारी के दौरान खतरा था, तो वहीं जेल के भीतर लॉरेंस बिश्नोई खुद मौजूद है. सूत्रों की माने तो काला जठेड़ी से सुशील माफी भी मांग चुका है. लेकिन काला जठेड़ी (Kala jarheri) अपने भांजे की पिटाई से बेहद नाराज है. यही वजह है कि सुशील को अपनी जान पर खतरा महसूस हो रहा है. सुशील ने सोनू महाल की पिटाई कर काला जठेड़ी एवं लॉरेंस बिश्नोई को अपना दुश्मन बना लिया है.
ये भी पढ़ेंः-Sagar Murder Case के आरोपी सुशील पहलवान की न्यायिक हिरासत बढ़ी
जेल से भी ऑपरेट करता है लॉरेंस अपना गैंग
पुलिस सूत्रों ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई मूल रूप से पंजाब का रहने वाला है. डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ से पढ़ाई करते समय ही उसने अपना गैंग बना लिया था. इसके बाद वह अपराध की दुनिया में आ गया. पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और राजस्थान में वह आपराधिक वारदातों को अंजाम देता रहा है. उसके खिलाफ 20 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. लॉरेंस इतना शातिर है कि जेल के भीतर रहते हुए भी वह अपना गैंग ऑपरेट करता है. जेल से उसके इशारे पर हत्या, हमला, जबरन उगाही आदि वारदातों को उसके गुर्गे अंजाम देते हैं. उसके गैंग में 100 से ज्यादा युवा लड़के हैं, जो उसके इशारे पर किसी की भी जान ले सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः-सुशील कुमार के सिर से टल गई मुसीबत! देखिए ये खुलासा
सलमान खान को धमकी देकर बटोरी सुर्खियां
लॉरेंस बिश्नोई कई साल से राजस्थान की जेल में बंद था. कुछ वर्ष पूर्व काला हिरण के शिकार मामले में सलमान खान को जोधपुर जेल में बंद किया गया था. बिश्नोई समाज काले हिरण से बेहद लगाव रखता है. इसी वजह से लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. सलमान खान की जान को खतरा होने के चलते उसे जमानत भी मिल गई थी. इस धमकी से लॉरेंस बिश्नोई ने भी खूब सुर्खियां बटोरी. इसका उसे लाभ मिला और उसके गैंग में कई युवा शामिल हो गए. राजस्थान जेल में रहने के दौरान ही कपिल सांगवान उर्फ नंदू ने उसकी दोस्ती हरियाणा के गैंगस्टर काला जठेड़ी से करवाई थी. अभी जेल में जहां लॉरेंस इस गैंग की कमान संभाल रहा है तो बाहर दुबई में बैठा काला जठेड़ी गैंग के लिए उगाही कर रहा है.
मकोका से कसेगी गैंग पर नकेल
स्पेशल सेल ने इस गैंग की बढ़ती दहशत एवं वारदातों की वजह से उनके खिलाफ मकोका के तहत मामला दर्ज किया है. इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई सहित उसके चार अन्य साथियों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल यह सभी आरोपी तिहाड़ जेल में बंद हैं. इस मामले में संदीप उर्फ काला जठेड़ी भी आरोपी है. पुलिस का मानना है कि मकोका लगाने से अन्य गैंग की तरह लॉरेंस-काला जठेड़ी गैंग भी कमजोर होगा. इनके कई गुर्गों को स्पेशल सेल ने बीते दिनों गिरफ्तार भी किया है.