नई दिल्ली/चंडीगढ़: बीते दिन भी जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे स्थित खेड़ा बॉर्डर से जब किसानों ने दिल्ली कूच करने की कोशिश की थी तो इस दौरान रेवाड़ी पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए लाठीचार्ज किया था और आंसू गैस के गोले भी छोड़े थे.
ये भी पढ़ें:-'किसानों पर दागे गए आंसू गैस के गोले', आप और कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
इससे पहले भी पीपली, अंबाला और पानीपत में किसानों पर पुलिस द्वारा बल का प्रयोग किया गया था. इस दौरान कई किसान घायल भी हुए, जिसके बाद राज्य सरकार की खूब किरकिरी हुई थी. बहरहाल, हरियाणा सरकार पहले से ही किसानों की नाराजगी मौल ले बैठी है. वहीं अब सुप्रीम कोर्ट में ये मामला पहुंचने के बाद शायद एक बार फिर से हरियाणा सरकार की मुसीबतें बढ़ सकती हैं.