नई दिल्ली : ठगी के आरोप में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने फिर से एक चिट्ठी जारी की है. सुकेश ने नई चिट्ठी मीडिया को जारी की है. इसमें उसने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के संयोजक व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) की तरफ उसके द्वारा लिखी गई चिट्ठियों की टाइमिंग पर उठाए गए सवालों को जवाब दिया है. इस चिट्ठी में उसने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सवाल किया है और चुनौती दी है कि उसने जो आरोप लगाए हैं, उसे वह गलत साबित करें या फिर पद से इस्तीफा दें. साथ ही कहा है कि बेवजह का बयान देकर मुद्दे को भटकाने की जगह सीधे तौर पर उसके सवालों का जवाब दें.
मंत्री सत्येंद्र जैन की धमकियों के चलते कानून का सहारा लिया: जेल से लिखे अपने चौथे पत्र में सुकेश चंद्रशेखर का आरोप है कि उसने जेल प्रशासन व दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की धमकियों व दबाव के चलते कानून का सहारा लेना ठीक समझा है. उपराज्यपाल को पत्र लिखने के लिए कहीं से किसी ने दबाव नहीं डाला है. सुकेश ने कहा कि वह मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी का शागिर्द नहीं है. उसने किसी से भी न डरने की भी बात कही है. उसने कहा है कि अगर उपराज्यपाल को लिखा उसका पत्र गलत है तो वह कोई भी कानूनी लड़ाई लड़ने को तैयार है. भले ही उसके लिए उसे फांसी पर लटकना पड़े लेकिन अगर मुख्यमंत्री उसे झूठा साबित नहीं कर पाते तो उनको इस्तीफा देना चाहिए. पूरे मामले की सीबीआई जांच करवानी चाहिए.
ये भी पढ़ें :-गुवाहाटी हाईकोर्ट से सिसोदिया को झटका, मानहानि मामले में 19 नवंबर को हाजिर होने का आदेश
पंजाब और गोवा चुनाव के लिए मांगा था फंड : उसने कहा कि जेल प्रशासन और सत्येंद्र जैन ने धमकियां देकर व दबाव डालकर पंजाब व गोवा चुनाव के लिए फंड मांगा था. यह वही समय था, जब मामले की जांच चल रही थी. लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर उसने कानून का सहारा लिया और उपराज्यपाल से शिकायत की. सुकेश ने इस पत्र में लिखा है कि उसके लेटर को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता कह रहे हैं कि यह सब जानबूझ कर किया गया है, ये अब चुनाव के दौरान ही क्यों आरोप लगाए जा रहे हैं, जब मुझसे ईडी और सीबीआई ने जवाब तलब किए मैं तब क्यों नहीं बोला ? सुकेश ने पत्र में लिखा है कि मैं इसका जवाब दूंगा, मैं आपको बता दूं कि मैं चुप रहा और सब कुछ नजरअंदाज करता रहा. लेकिन, जेल के माध्यम से मुझे मिल रही आपकी लगातार धमकियों और दबाव के कारण मुझे मुंह खोलना पड़ा. इसीलिए मुझे मजबूरी में कानून का सहारा लेना पड़ा. आप अपनी पुरानी स्टाइल के इस नाटक को बंद करो, यह बहुत स्पष्ट है और सभी देख सकते हैं कि आप इस मुद्दे को छुपाने और मोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
हटाए गए थे तिहाड़ जेल के महानिदेशक : बता दें कि बीते दिनों केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को मिलने वाली सुविधाओं पर रिपोर्ट मांगी थी. मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव से यह रिपोर्ट मांगी है. पिछले दिनों ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने अदालत को कहा था कि सत्येंद्र जैन अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर जेल में सुविधाएं ले रहे हैं, उन्हें सुविधाएं मुहैया भी कराई जा रही हैं. ईडी ने अदालत को बताया था कि तिहाड़ जेल में मंत्री सत्येंद्र जैन को न केवल हेड मसाज दिया जा रहा है, बल्कि उन्हें समय- समय से फुट मसाज और बैक मसाज जैसी सुविधाएं भी दी जा रही हैं. इसी मामले में शुक्रवार को तिहाड़ जेल के महानिदेशक संदीप गोयल को वहां से हटाया गया है.
ये भी पढ़ें :-मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन की जमानत पर 9 नवंबर को सुनवाई