ETV Bharat / state

200 Crore Fraud case: सुकेश ने नोरा के आरोपों का किया खंडन, कहा- जैकलीन से दूरी बनाने के लिए कहती थी - 200 करोड़ धोखाधड़ी केस

सुकेश चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस नोरा फतेही के बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने वकील के माध्यम से पत्र सार्वजनिक कर सभी आरोपों का खंडन किया है. सुकेश ने बताया कि नोरा का बयान गलत है क्योंकि उसने ही गिफ्ट में उससे रेंज रोवर मांगी थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 9:02 PM IST

नई दिल्ली: 200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने मीडिया रिपोर्ट के जरिए बाहर आई आरोप-पत्र में दर्ज बयानों का पत्र लिखकर खंडन किया है. सुकेश ने जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही के बयानों का खंडन करते हुए कहा कि दोनों अभिनेत्रियों ने उससे गिफ्ट मांगे थे. सुकेश ने नोरा फतेही के बयानों को गलत बताते हुए कहा कि वह लगातार जैकलीन से दूरी बनाने के लिए कहती थी. नोरा ने सुकेश से उसे गिफ्ट में रेंज रोवर कार देने की मांग की थी.

बता दें मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों अभिनेत्रियों ने दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के समक्ष सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराए थे. इन बयानों के आधार पर मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि अभिनेत्रियों को जेल में सुकेश से मिलने के लिए लाया गया था. इसके लिए उन्हें मोटी रकम दी गई थी. वहीं उन्हें महंगे गिफ्ट दिए जाने और अन्य कई खुलासे किए गए थे. इसको लेकर सुकेश ने अब अपने अधिवक्ताओं के जरिए पत्र लिखकर नोरा फतेही द्वारा किए गए दावों का खंडन किया है.

सुकेश ने कहा कि नोरा फतेही लगातार उन्हें फोन करती थी और एक म्यूजिक स्टूडियो बनाने के लिए बॉबी को मदद करने के लिए कहती थी, जो उन्होंने किया भी. अभिनेत्री उससे महंगे बैग और गहने चाहती थे जो कि उसने दिए भी. हालांकि सुकेश ने जैकलीन फर्नांडिस के किसी भी बयान पर आपत्ति नहीं जताई और सुकेश ने कहा कि वह जैकलिन के साथ एक सीरियस रिलेशनशिप में थे. इसीलिए वह नोरा फतेही से थोड़ी दूरी बरत रहे थे. सुकेश ने कहा कि वह जैकलीन के किसी भी बयान पर कोई भी टिप्पणी नहीं करेंगे. वह जो कुछ भी चाहे वह कर सकती है, क्योंकि इस पूरे मामले में उनके बॉलीवुड करियर को बेहद प्रभावित किया है.

ये भी पढे़ंः Republic Day 2023: कर्तव्य पथ पर नए रंग में दिखेगी परेड, जानें क्या-क्या होंगे बदलाव

बता दें फॉर्टिस हेल्थकेयर के प्रमोटर सिंह बंधुओं को जेल से रिहा करने के नाम पर और कई अन्य लोगों से ठगी करने के मामले में सुकेश चंद्रशेखर तिहाड़ जेल में बंद है. इस मामले में जैकलीन फर्नांडिस, नोरा फतेही समेत कई बॉलीवुड हस्तियां भी जांच के घेरे में है. नोरा फतेही जहां एक और मामले में गवाह बन चुकी है, वहीं जैकलिन फर्नांडीस को प्रवर्तन निदेशालय ने अपने आरोपपत्र में नामित आरोपी बनाया है.

ये भी पढ़ेंः Man Committed Suicide : वीडियो बनाते रहे लोग, बीच सड़क जल मरा युवक

नई दिल्ली: 200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने मीडिया रिपोर्ट के जरिए बाहर आई आरोप-पत्र में दर्ज बयानों का पत्र लिखकर खंडन किया है. सुकेश ने जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही के बयानों का खंडन करते हुए कहा कि दोनों अभिनेत्रियों ने उससे गिफ्ट मांगे थे. सुकेश ने नोरा फतेही के बयानों को गलत बताते हुए कहा कि वह लगातार जैकलीन से दूरी बनाने के लिए कहती थी. नोरा ने सुकेश से उसे गिफ्ट में रेंज रोवर कार देने की मांग की थी.

बता दें मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों अभिनेत्रियों ने दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के समक्ष सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराए थे. इन बयानों के आधार पर मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि अभिनेत्रियों को जेल में सुकेश से मिलने के लिए लाया गया था. इसके लिए उन्हें मोटी रकम दी गई थी. वहीं उन्हें महंगे गिफ्ट दिए जाने और अन्य कई खुलासे किए गए थे. इसको लेकर सुकेश ने अब अपने अधिवक्ताओं के जरिए पत्र लिखकर नोरा फतेही द्वारा किए गए दावों का खंडन किया है.

सुकेश ने कहा कि नोरा फतेही लगातार उन्हें फोन करती थी और एक म्यूजिक स्टूडियो बनाने के लिए बॉबी को मदद करने के लिए कहती थी, जो उन्होंने किया भी. अभिनेत्री उससे महंगे बैग और गहने चाहती थे जो कि उसने दिए भी. हालांकि सुकेश ने जैकलीन फर्नांडिस के किसी भी बयान पर आपत्ति नहीं जताई और सुकेश ने कहा कि वह जैकलिन के साथ एक सीरियस रिलेशनशिप में थे. इसीलिए वह नोरा फतेही से थोड़ी दूरी बरत रहे थे. सुकेश ने कहा कि वह जैकलीन के किसी भी बयान पर कोई भी टिप्पणी नहीं करेंगे. वह जो कुछ भी चाहे वह कर सकती है, क्योंकि इस पूरे मामले में उनके बॉलीवुड करियर को बेहद प्रभावित किया है.

ये भी पढे़ंः Republic Day 2023: कर्तव्य पथ पर नए रंग में दिखेगी परेड, जानें क्या-क्या होंगे बदलाव

बता दें फॉर्टिस हेल्थकेयर के प्रमोटर सिंह बंधुओं को जेल से रिहा करने के नाम पर और कई अन्य लोगों से ठगी करने के मामले में सुकेश चंद्रशेखर तिहाड़ जेल में बंद है. इस मामले में जैकलीन फर्नांडिस, नोरा फतेही समेत कई बॉलीवुड हस्तियां भी जांच के घेरे में है. नोरा फतेही जहां एक और मामले में गवाह बन चुकी है, वहीं जैकलिन फर्नांडीस को प्रवर्तन निदेशालय ने अपने आरोपपत्र में नामित आरोपी बनाया है.

ये भी पढ़ेंः Man Committed Suicide : वीडियो बनाते रहे लोग, बीच सड़क जल मरा युवक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.