ETV Bharat / state

सुकेश चंद्रशेखर का पत्र के जरिए नया आरोप, कहा- सत्येंद्र जैन ने 20 मिलियन डॉलर रुपयों में बदलवाए

महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक और पत्र (sukesh chandrashekhar new letter) के जरिए सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप में कहा गया है कि सत्येंद्र जैन ने मुझसे 2017 में 20 मिलियन डॉलर (बिटकॉइन का हिस्सा) को रुपए में बदलवाने के लिए मदद मांगी थी.

sukesh chandrashekhar new letter
sukesh chandrashekhar new letter
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 8:27 AM IST

नई दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर द्वारा पत्र लिखकर आम आदमी पार्टी के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाने का क्रम जारी है. शुक्रवार देर शाम अपने वकील अशोक सिंह के जरिए मीडिया को जारी पत्र (sukesh chandrashekhar new letter) में सुकेश ने आप नेताओं और दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इसमें सुकेश ने लिखा कि सत्येंद्र जैन ने मुझसे फरवरी 2017 में फोन कर 20 मिलियन डॉलर (बिटकॉइन का हिस्सा) को रुपए में बदलवाने के लिए मदद मांगी थी. सत्येंद्र जैन के अपने परिचित से बैंगलोर की मशहूर डिस्टलरी कंपनी के मालिक के पास से डॉलर उठाने के लिए कहा गया था. साथ ही डॉलर के कन्वर्जन के बदले उचित कीमत देने की बात भी कही गई थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुकेश ने यह भी लिखा कि सत्येंद्र जैन द्वारा करीब 30 से 40 कॉल के बाद मैंने अपने स्टाफ गोपीनाथ और रवि से उनका काम कराया. यह पैसा आम आदमी पार्टी को दिल्ली में दिया जा रहा था. सुकेश ने आगे लेटर में पूछा कि केजरीवाल जवाब दें कि ये पैसा किसका था? वो ज्वेलर कौन था, जिसके यहां ये 4 बैग डिलीवर किए गए थे? डिस्टलरी कंपनी का वो मालिक कौन था? सुकेश ने लेटर लिखकर केजरीवाल से सवाल-जवाब किए हैं.

सुकेश चंद्रशेखर का पत्र
सुकेश चंद्रशेखर का पत्र

यह भी पढ़ें-केजरीवाल और सिसोदिया ने स्कूलों में टैबलेट सप्लाई के लिए मांगी थी रिश्वत, पत्र के जरिए सुकेश का एक और आरोप

बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर ने इससे पहले भी कई लेटर लिखकर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, कैलाश गहलोत और सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सुकेश ने सवाल किया था कि अगर मैं महाठग हूं तो आपने दिल्ली सरकार के स्कूलों के प्रमोशन के लिए इंटरनेशनल पीआर अरेंज करने के लिए क्यों बोला था? इसके साथ उसने यह भी दावा किया था कि अखबारों में खबर छपवाने के लिए 8 लाख 50 हजार डॉलर (करीब 7 करोड़ रुपए) और 15 फीसदी एक्स्ट्रा कमीशन दिया था. इससे पहले गुरुवार को सुकेश ने वर्ष 2016 में दिल्ली सरकार के स्कूलों में छात्रों के लिए टैबलेट सप्लाई के बदले एक चीनी कंपनी से रिश्वत की मांग करने का आरोप भी लगाया था. पत्र में दावा किया गया था कि अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की चीनी कंपनी से मुलाकात कराई गई थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर द्वारा पत्र लिखकर आम आदमी पार्टी के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाने का क्रम जारी है. शुक्रवार देर शाम अपने वकील अशोक सिंह के जरिए मीडिया को जारी पत्र (sukesh chandrashekhar new letter) में सुकेश ने आप नेताओं और दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इसमें सुकेश ने लिखा कि सत्येंद्र जैन ने मुझसे फरवरी 2017 में फोन कर 20 मिलियन डॉलर (बिटकॉइन का हिस्सा) को रुपए में बदलवाने के लिए मदद मांगी थी. सत्येंद्र जैन के अपने परिचित से बैंगलोर की मशहूर डिस्टलरी कंपनी के मालिक के पास से डॉलर उठाने के लिए कहा गया था. साथ ही डॉलर के कन्वर्जन के बदले उचित कीमत देने की बात भी कही गई थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुकेश ने यह भी लिखा कि सत्येंद्र जैन द्वारा करीब 30 से 40 कॉल के बाद मैंने अपने स्टाफ गोपीनाथ और रवि से उनका काम कराया. यह पैसा आम आदमी पार्टी को दिल्ली में दिया जा रहा था. सुकेश ने आगे लेटर में पूछा कि केजरीवाल जवाब दें कि ये पैसा किसका था? वो ज्वेलर कौन था, जिसके यहां ये 4 बैग डिलीवर किए गए थे? डिस्टलरी कंपनी का वो मालिक कौन था? सुकेश ने लेटर लिखकर केजरीवाल से सवाल-जवाब किए हैं.

सुकेश चंद्रशेखर का पत्र
सुकेश चंद्रशेखर का पत्र

यह भी पढ़ें-केजरीवाल और सिसोदिया ने स्कूलों में टैबलेट सप्लाई के लिए मांगी थी रिश्वत, पत्र के जरिए सुकेश का एक और आरोप

बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर ने इससे पहले भी कई लेटर लिखकर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, कैलाश गहलोत और सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सुकेश ने सवाल किया था कि अगर मैं महाठग हूं तो आपने दिल्ली सरकार के स्कूलों के प्रमोशन के लिए इंटरनेशनल पीआर अरेंज करने के लिए क्यों बोला था? इसके साथ उसने यह भी दावा किया था कि अखबारों में खबर छपवाने के लिए 8 लाख 50 हजार डॉलर (करीब 7 करोड़ रुपए) और 15 फीसदी एक्स्ट्रा कमीशन दिया था. इससे पहले गुरुवार को सुकेश ने वर्ष 2016 में दिल्ली सरकार के स्कूलों में छात्रों के लिए टैबलेट सप्लाई के बदले एक चीनी कंपनी से रिश्वत की मांग करने का आरोप भी लगाया था. पत्र में दावा किया गया था कि अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की चीनी कंपनी से मुलाकात कराई गई थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.