नई दिल्लीः सुभाष नगर इलाके स्थित पार्क इन दिनों बदहाली से गुजर रहा है. पार्कों की देखरेख नहीं हो रही है. वहीं पार्क की इस दशा के जिम्मेदार लोग भी ध्यान नहीं दे रहे हैं. पार्क में अब इंसान तो नहीं आते हैं, लेकिन जानवर घूमते हुए जरूर नजर आ जाते हैं.
इस पार्क को लोगों की सेहत सुधारने के लिए एमसीडी ने बनाया था. लेकिन आज यहां जंगल ही जंगल नजर आ रहे हैं. जगह-जगह गंदगी के कारण लोग यहां आने से कतराते हैं. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि साउथ एमसीडी में इसे लेकर कई बार शिकायत भी कर चुके हैं. बावजूद इसके कोई देखने वाला नहीं है.
बता दें कि एमसीडी पर अक्सर लापरवाही के आरोप लगते रहते हैं. वहीं इन दिनों तो एमसीडी और दिल्ली सरकार के बीच फंड को लेकर खींचतान भी खूब हो रही है. एमसीडी फंड को लेकर तो दिल्ल्ली सरकार से लड़ रही है, लेकिन एमसीडी के द्वारा ही बनाए गए पार्क को कोई देखने वाला नहीं है.