नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा दादरी नगर पालिका निकाय चुनाव में पल-पल चुनावी समीकरण बदलते हुए नजर आ रहे हैं. ग्रेटर नोएडा दादरी नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए आगामी 11 तारीख को चुनाव होने हैं, जिसको लेकर सभी पार्टियों के प्रत्याशियों सहित निर्दलीय भी अपनी- अपनी दावेदारी मजबूत करते हुए नजर आ रहे हैं. बीजेपी से बागी हुए जग भूषण गर्ग ने अपनी ही पार्टी के प्रत्याशी के सामने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया है और चुनावी मैदान में अपनी ताल ठोक दी है.
इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश विनियामक आयोग के चेयरमैन को भारतीय किसान यूनियन अंबावता ने सौंपा ज्ञापन
वहीं शनिवार को जग भूषण गर्ग के समर्थन में दूसरे निर्दलीय प्रत्याशी योजना रावल ने अपना समर्थन देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने गौतम बुद्ध नगर से अपने सीनियर कार्यकर्ता की अनदेखी करते हुए उन्हें पार्टी से टिकट नहीं दिया है. जिसके कारण वह निर्दलीय चुनावी मैदान में है. उन्होंने कहा कि वह अपने समाज के लोगों के भी वोट जग भूषण गर्ग को दिलाने का काम करेंगे.
जग भूषण गर्ग का कहना है कि गौतम बुद्ध नगर से भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेता उन पर बीजेपी प्रत्याशी को अपना समर्थन देने का दबाव बना रहे हैं. उन्हें लगातार डराया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि वह भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता हैं. आजीवन भारतीय जनता पार्टी में ही रहेंगे. वह आजीवन भारत के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देश पर आगे बढ़ते रहेंगे.
ये भी पढ़ें: Kejriwal Bungalow Controversy: सीएम आवास के रिनोवेशन मामले पर LG ने लिया संज्ञान, मुख्य सचिव से मांगी रिपोर्ट