ETV Bharat / state

दिल्लीः 247 किलोमीटर सड़क से हटाया गया अतिक्रमण, STF ने लिया एक्शन

नगर निगम ने दिल्ली की सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त करने का अभियान शुरू कर दिया है. इसी बीच आज शहरी स्थानीय निकायों द्वारा 1 से 15 नवंबर के बीच 247 किलोमीटर लंबी सड़क पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया.

author img

By

Published : Nov 27, 2020, 4:00 PM IST

stf removes encroachment from 247 kilometer road
247 किलोमीटर सड़क से हटाया गया अतिक्रमण

नई दिल्लीः अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ एसटीएफ का एक्शन लगातार जारी है. शहरी स्थानीय निकायों द्वारा 1 से 15 नवंबर के बीच 247 किलोमीटर लंबी सड़क पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया. उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने 101 किलोमीटर, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने 54 किलोमीटर, पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने 65 किलोमीटर और एनडीएमसी ने 27 किलोमीटर सड़क से अतिक्रमण हटाया.

247 किलोमीटर सड़क से हटाया गया अतिक्रमण

26 नवंबर को एसटीएफ की 57वीं बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी स्थानीय निकायों के अधिकारी और अन्य संबंधित एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. इस बैठक में 15 नवंबर तक आई शिकायतों को लेकर समीक्षा की गई. एसटीएफ अध्यक्ष को बताया गया कि 15 नवंबर 2020 तक कुल 66792 शिकायतें प्राप्त हुई हैं जिनमें से 60776 शिकायतों पर कार्रवाई शुरू हो चुकी है.

साल 2018 में एसटीएफ के गठन से लेकर अब तक 3000 से अधिक अनाधिकृत निर्माणों को गिराया जा चुका है और 2100 से अधिक संपत्तियों को सील किया जा चुका है. दिल्ली जल बोर्ड, विद्युत, राजस्व जैसी संबंधित एजेंसियों के साथ अन्य प्रकार की कार्रवाई भी की गई है. इनकी संख्या 2400 से अधिक है.

7500 से ज्यादा अनाधिकृत निर्माण पर एक्शन

शहरी स्थानीय निकायों द्वारा अनधिकृत निर्माण पर 7500 से अधिक सक्रिय कार्रवाई की गई है. 1 से 15 नवंबर की अवधि के दौरान 1319 एटीआर प्राप्त हुई थी. उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा सेक्टर 11 रोहिणी और सीताराम बाजार सहित कई क्षेत्र की संपत्तियों से अनधिकृत निर्माण गिराया गया है.

एसडीएमसी द्वारा बाटला हाउस और जामिया नगर में अनधिकृत निर्माण को गिराया गया है. इसके अलावा युसूफ सराय मार्केट और छतरपुर मेट्रो स्टेशन सहित कई क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी उनके द्वारा की गई है. मालवीय नगर और चिराग दिल्ली में अनधिकृत पार्किंग स्थलों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.

इन क्षेत्रों में भी हुई कार्रवाई

पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा यमुना विहार, मीत नगर, गौतम विहार, राजगढ़ कॉलोनी, मधु विहार और न्यू अशोक नगर सहित कई क्षेत्रों में अनधिकृत निर्माण गिराने और सीलिंग की कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही मंडावली रेलवे कॉलोनी, श्मशान घाट रोड, बाल्को मार्केट दिलशाद गार्डन, प्रीत विहार और दिलशाद कॉलोनी में भी कई क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है.

एनडीएमसी द्वारा अतिक्रमण विरोधी अभियान में कनॉट प्लेस, पालिका बाजार, गोल मार्केट, जनपथ, सरोजिनी नगर, चाणक्यपुरी, शंकर मार्केट, सफदरजंग, खान मार्केट और खन्ना मार्केट में सड़क से अस्थाई संरचनाएं हटाई गई हैं.

पुलिस ने दिया सहयोग का आश्वाशन

एसटीएफ अध्यक्ष ने बैठक में कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए शहरी स्थानीय निकायों और सरकारी एजेंसियों द्वारा तालमेल बिठाकर काम जारी रखना होगा. पुलिस द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया कि एसटीएफ के एक्शन में पुलिस की तरफ से पूरा सहयोग किया जाएगा.

नई दिल्लीः अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ एसटीएफ का एक्शन लगातार जारी है. शहरी स्थानीय निकायों द्वारा 1 से 15 नवंबर के बीच 247 किलोमीटर लंबी सड़क पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया. उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने 101 किलोमीटर, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने 54 किलोमीटर, पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने 65 किलोमीटर और एनडीएमसी ने 27 किलोमीटर सड़क से अतिक्रमण हटाया.

247 किलोमीटर सड़क से हटाया गया अतिक्रमण

26 नवंबर को एसटीएफ की 57वीं बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी स्थानीय निकायों के अधिकारी और अन्य संबंधित एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. इस बैठक में 15 नवंबर तक आई शिकायतों को लेकर समीक्षा की गई. एसटीएफ अध्यक्ष को बताया गया कि 15 नवंबर 2020 तक कुल 66792 शिकायतें प्राप्त हुई हैं जिनमें से 60776 शिकायतों पर कार्रवाई शुरू हो चुकी है.

साल 2018 में एसटीएफ के गठन से लेकर अब तक 3000 से अधिक अनाधिकृत निर्माणों को गिराया जा चुका है और 2100 से अधिक संपत्तियों को सील किया जा चुका है. दिल्ली जल बोर्ड, विद्युत, राजस्व जैसी संबंधित एजेंसियों के साथ अन्य प्रकार की कार्रवाई भी की गई है. इनकी संख्या 2400 से अधिक है.

7500 से ज्यादा अनाधिकृत निर्माण पर एक्शन

शहरी स्थानीय निकायों द्वारा अनधिकृत निर्माण पर 7500 से अधिक सक्रिय कार्रवाई की गई है. 1 से 15 नवंबर की अवधि के दौरान 1319 एटीआर प्राप्त हुई थी. उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा सेक्टर 11 रोहिणी और सीताराम बाजार सहित कई क्षेत्र की संपत्तियों से अनधिकृत निर्माण गिराया गया है.

एसडीएमसी द्वारा बाटला हाउस और जामिया नगर में अनधिकृत निर्माण को गिराया गया है. इसके अलावा युसूफ सराय मार्केट और छतरपुर मेट्रो स्टेशन सहित कई क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी उनके द्वारा की गई है. मालवीय नगर और चिराग दिल्ली में अनधिकृत पार्किंग स्थलों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.

इन क्षेत्रों में भी हुई कार्रवाई

पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा यमुना विहार, मीत नगर, गौतम विहार, राजगढ़ कॉलोनी, मधु विहार और न्यू अशोक नगर सहित कई क्षेत्रों में अनधिकृत निर्माण गिराने और सीलिंग की कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही मंडावली रेलवे कॉलोनी, श्मशान घाट रोड, बाल्को मार्केट दिलशाद गार्डन, प्रीत विहार और दिलशाद कॉलोनी में भी कई क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है.

एनडीएमसी द्वारा अतिक्रमण विरोधी अभियान में कनॉट प्लेस, पालिका बाजार, गोल मार्केट, जनपथ, सरोजिनी नगर, चाणक्यपुरी, शंकर मार्केट, सफदरजंग, खान मार्केट और खन्ना मार्केट में सड़क से अस्थाई संरचनाएं हटाई गई हैं.

पुलिस ने दिया सहयोग का आश्वाशन

एसटीएफ अध्यक्ष ने बैठक में कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए शहरी स्थानीय निकायों और सरकारी एजेंसियों द्वारा तालमेल बिठाकर काम जारी रखना होगा. पुलिस द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया कि एसटीएफ के एक्शन में पुलिस की तरफ से पूरा सहयोग किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.