नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली अब सुंदर-सुंदर मार्बल से बनी मूर्तियों और 10-10 फुट ऊंचे फाउंटेन से गुलजार होने लगी है. दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर आकर्षक कलाकृतियां फाउंटेन और मूर्तियां लगाई गई हैं. दिल्ली हवाई अड्डे से लेकर धौला कुआं के पूरे रास्ते में मार्बल से बनी शेर, हाथी और घोड़ों की सुंदर कलाकृतियां और मूर्तियां लगाई गई हैं. इन मूर्तियों के आसपास बड़े-बड़े फाउंटेन इन मूर्तियों में चार चांद लगा रहे हैं. कह सकते हैं कि दिल्ली अब मूर्तियों का शहर बन चुका है. सरकार चाहती है कि देश की राजधानी दिल्ली भी इटली, पेरिस और रोम जैसे शहरों की तरह अपनी सुंदर कलाकृतियों और मूर्तियों के लिए जाना जाए. दिल्ली की सड़कों पर आए तो वह इन मूर्तियां और फाउंटेन का लुफ्त उठा सके.
सितंबर महीने में होने वाली जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली के एनडीएमसी एरिया को सजाया और संवारा जा रहा है. एनडीएमसी एरिया के 52 चौराहे पर स्कल्पचर लगाए जा रहे हैं. कुछ जगहों पर तो मूर्तियां भी स्थापित कर दी गई है. एनडीएमसी ने साहित्य कला परिषद से काले और सफेद संगमरमर के पत्थर के 20 मूर्तियां तैयार करवाई गई है. जिसे कई जगहों पर लगाया भी गया है.
एनडीएमसी के उपाध्यक्ष डॉक्टर सतीश उपाध्याय ने बताया कि एनडीएमसी को क्षेत्रों को हरा-भरा करने का काम लगातार करती रही है और आगे भी इस तरह के काम होते रहेंगे. हालांकि अभी जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर कुछ अलग तैयारियां की जा रही है. एनडीएमसी एरिया दिल्ली का एक प्रमुख एरिया है. इसलिए इस एरिया को पूरी तरह से हरा-भरा बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा है कि सिर्फ जी-20 सम्मेलन ही नहीं पहले से ही एनडीएमसी अपने एरिया को साफ स्वच्छ बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ता है. पहले से ही हमारा काम जारी है. सिर्फ एक इवेंट की वजह से यह नहीं किया जा रहा. जी-20 को लेकर कुछ अलग तैयारियां भी की जा रही है, जो चीजें ठीक नहीं है उन्हें ठीक किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: G 20 Summit: हुमायूं के मकबरे की बढ़ेगी खूबसूरती, विदेशी मेहमानों को और आकर्षित करेगा
एनडीएमसी ने साहित्य कलाकारों से संगमरमर से 20 मूर्तियां बनवाई है, जिनमें से 12 मूर्तियां काले रंग के पत्थर और 8 मूर्तियां सफेद रंग के पत्थर से बनवाई गई हैं. यह मूर्तियां मदर टेरेसा मार्ग, सरदार पटेल सिंह मार्ग, नेहरू पार्क के पास, सम्राट होटल के पास, उपराष्ट्रपति भवन के पास, अकबर रोड गोल चक्कर के पास , इसके अलावा कई जगहों पर फाउंटेन भी लगाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Connaught Place को सजाने के नाम पर की जा रही लीपापोती, जर्जर खंभों पर कोई ध्यान नहीं